ETV News 24
Other

सैंकड़ों के तादाद की संख्या में सीमा पर पहुँचे नेपालियों नागरिकों को किया गया क्वॉरेंटाइन

उत्तर प्रदेश बहराइच

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

बहराइच – रुपईडीह भारत सरकार द्वारा दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है।भारत के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक सीमा पर पहँच रहे हैं। इन सभी को बाबागंज स्थित हाजी मो0 यूसुफ डिग्री कालेज में कुवारेंटाइन सेंटर भेजा गया इन सब को चौदह दिनों के लिए कुवारें टाइन सेंटर में रखा जाएगा उधर नेपाल भी भी लॉकडाउन लगा है।नेपाल सरकार इन नागरिकों को अपने देश में लेने को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पा रहा है।जिसके कारण अब नानपारा व रुपईडीहा के कुवारें टाइन सेंटरों में नेपालियों की संख्या बढ़ती जा रही है।जो दोनों देशों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। दूसरी ओर नेपालगंज में भी सैंकड़ों की संख्या में भारतीये नागरिक एक माह से अधिक का समय काट चुके हैं।परंतु दोनो देशो में लॉक डाउन लगा है।तथा सीमायें आवागमन के लिए बंद है। जिसके कारण यह सभी कुवारें टाइन सेंटरों में रहने को मजबूर हैं। डॉ0 अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि सभी बाहर से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण करने के पश्चात ही कुवारेंटीन कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बाबागंज व आसपास के लोगों को होम कुवारेंटाइन करवाया जा रहा है।जांच टीम में फार्मासिस्ट आसुतोष वर्मा,हेल्थ सुपरवाइजर हरिराम आर्य,एवं धर्मराज वर्मा आदि लोग शामिल हैं।

Related posts

आराधना से जागृत होता है शिक्षा का भाव–गुलबासो पांडेय

admin

कोरोना से बचाव के लिये शिक्षक करेंगे लोगों को जागरूक

admin

होटल में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां रोहतास

admin

Leave a Comment