
सहरसा से गुलशन कुमार की रिपोर्ट
सहरसा/बिहार: – जनतांत्रिक विकास पार्टी सहरसा के द्वारा स्टेडियम के बाहरी परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत प्रियदर्शी ने सम्बोधन करते हुए कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई परीक्षाओं के परिणाम आयोग ने 63वी संयुक्त परीक्षा को मेघा सूची बनाने में गड़बड़ी की नियम अनुसार आरक्षित वर्ग का कट ऑफ मार्क्स अनारक्षित वर्ग से 7 अधिक कर दिया है जो आरक्षित वर्ग के साथ घोर अन्याय है। ओबीसी को 54% अधिकार से वंचित रखने वाले नीतीश जी अकेले जनरल को 30% आरक्षण देने वाली मुख्यमंत्री बन चुके हैं। गरीब स्वर्ण को 10% आरक्षण देने को लेकर केंद्रीय प्रस्ताव को तुरंत लागू करने का काम किया है। लेकिन ओबीसी मंडल कमीशन द्वारा मिल रहे आरक्षण के साथ हो रहे छेड़छाड़ पर अपनी मौन सहमति देते रहे हैं। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।