बेलदौर /खगड़िया
15 कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना घटी। जिसमें दोनों पक्ष से एक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उनके परिजनों ने आनन-फानन में बेलदौर पीएचसी लाए, जहां प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए दोनों पक्षों को खगरिया रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत अंतर्गत चंनदह वासा में भवानीपुर गांव निवासी सुधीर सिंह के करीब 35 वर्षीय पुत्र शंकर सिंह अपने कुछ सहयोगियों के साथ खेत पर पहुंचकर अपना खेत को जोत करवा रहा था। इसी दौरान चंनदह वासा निवासी छठ्ठू सिंह अपने सौ परिवार उक्त खेत पर पहुंचकर प्रथम पक्ष के व्यक्तियों के ऊपर लाठी डंडा चलाना प्रारंभ कर दिया। जिसमें भवानीपुर गांव निवासी शंकर सिंह मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरे पक्ष के रंजीत कुमार भी घायल हो गए । मालूम हो कि शंकर सिंह पेशा से वकील है ,जो अपने खेत को लेकर थाना के जनता दरबार में मामले को दिया था। उसी वक्त से दोनों पक्षों से आनाकानी हो गई थी। जिसको लेकर मंगलवार को करीब 3 बजे हरवे हथियार से लैस होकर छठ्ठू सिंह उक्त व्यक्ति के साथ मारपीट करने लगा। वही शंकर सिंह के छोटा भाई गोपेश सिंह ने बताया कि मेरा खेत पचरासी मौजा अंतर्गत पड़ता है। मेरे पूर्वजों के द्वारा उक्त जमीन को नहीं बेचा गया ,तब पर भी दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति मेरे साथ बार-बार खेत पर चढ़ने से मना करते थे। जबकि उक्त मामले न्यायालय में चल रहा है। मारपीट के दौरान किसी ग्रामीण ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को मोबाइल के माध्यम से सूचना दिया। सूचना पाते ही बेलदौर थाना अध्यक्ष अपने अधीनस्थ कर्मी वीरेंद्र कुमार सिंह को उक्त स्थल पर भेज कर दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। जिसका इलाज बेलदौर पीएचसी में चल रहा है।