ETV News 24
Other

खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग,बाल बाल बचे लोग

संवाददाता, मो०शमशाद आलम

करगहर/रोहतास/बिहार:—थाना के स्थानीय करगहर पंचायत के वार्ड नम्बर बारह के मोहल्ले में शनिवार की ग्यारह बजे दिन में उस समय हड़कम्प मच गया। जब मोहल्ले के ही रहने वाले एक व्यक्ति के मकान में खाना बनते समय गैस सिलेंडर में भीषण आग लग गई। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।मोहल्लेवासियों की सूझ-बूझ के चलते आग की चपेट में आए सिलेंडर को किसी तरह घर से बाहर निकालकर आगू पर काबू पाया गया। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

मोहल्ले में रहने वाले सरवर राईन के घर में ग्यारह बजे के समय उनकी पत्नी खाना बना रही थी। तभी अचानक किचन में रखे सिलेंडर में अचानक लीकेज होने के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग भीषण हो गई। वहीं इस आग की घटना को देखकर खाना बना रही महिला शोर मचाई । जब घर में मौजूद परिजनों ने सिलेंडर से उठ रही लपटों को देखा तो दौड़कर मोहल्ले में शोर मचाकर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद आसपास रहने वाले लोग एकत्रित हो गए और सरवर राईन के घर में घुसकर किचन में रखे सिलेंडर को वहां से निकालकर बाहर की तरफ ले आए और बोरे को गीला करके व बालू डालकर सिलेंडर में धधक रही आग पर काबू पाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आग के कारण किचन में रखा सामान भी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गया। सरवर राईन ने बताया कि गनीमत रही कि उनकी पत्नी आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। उन्होंने कहा कि आग की लपटें देखकर उनकी पत्नी काफी डर गई थी लेकिन मोहल्ले वालों की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Related posts

टिकारी में कोरोना के फरार संदिग्ध पर प्राथमिकी दर्ज

admin

भाजपा रोसड़ा ग्रामीण मण्डल की एक बैठक का आयोजन महामंत्री बिनोद सिंह के आवासीय परिसर पर आयोजित की गयी

admin

प्रशासन व भु-माफियायाओं के मिलीभगत से किया गया धान का फसल बर्बाद: माले

ETV NEWS 24

Leave a Comment