ETV News 24
Other

टिकारी में कोरोना के फरार संदिग्ध पर प्राथमिकी दर्ज

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

टिकारी में कोरोना के फरार संदिग्ध पर प्राथमिकी कोरोना का संदिग्ध माना जा रहा युवक द्वारा जांच से इंकार करने पर युवक और उसके परिवार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर सरोज कुमार सिंह ने टिकारी थाना में जलालपुर गांव के बबलू शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है। प्राथमिकी के अनुसार जलालपुर के कुछ ग्रामीणों ने अस्पताल उपाधीक्षक को बबलू शर्मा को सर्दी, खांसी और बुखार रहने की जानकारी दी गई। बबलू हरियाणा राज्य के गुरुग्राम से अपने घर जलालपुर लौटा था। बीते शुक्रवार की शाम डॉक्टर की टीम एम्बुलेंस के साथ गांव पहुंची लेकिन मरीज गांव में नहीं मिला। मरीज के घर में ताला बंद पाया गया। पूछताछ में पता चला कि घर बंद कर बबलू अपनी मां के साथ गांव से लापता हो गया है। नोडल अधिकारी और अन्य चिकित्सकों ने जब बबलू के मोबाइल पर संपर्क किया तो बबलू ने मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, गया जाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। उपाधीक्षक के अनुसार अस्पताल प्रशासन से दुर्व्यवहार भी किया गया। उपाधीक्षक ने बबलू शर्मा और उसके परिवार पर सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग की है। टिकारी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि आईपीसी की धारा 188 (प्रशासन के आदेश का उलंघन) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शुक्रवार की रात भी गई थी पुलिस जलालपुर गांव में बीते दिनों गुरुग्राम (हरियाणा) से लौटे एक युवक को सर्दी, खांसी और बुखार की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग और टिकारी पुलिस की टीम एंबुलेंस के साथ शुक्रवार की शाम गांव पहुंची थी। घंटों खोजबीन के बाद भी युवक का पता नहीं चला चल सका था। दोबारा से शनिवार को पुलिस और हेल्थ विभाग की टीम गांव पहुंची लेकिन संदिग्ध बताया जा रहा युवक फरार हो गया। मालूम हो कि संदिग्धों की जांच करवायी जा रही है। ताकि सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित कोरोना पोजेटिव है या निगेटिव इसका पता लगाया जा सके। लेकिन लोग जांच से कतरा रहे हैं। जो समाज के अन्य लोगों के लिए खतरा साबित हो सकता है।

Related posts

जिलाधिकारी के निर्देश पर पहाड़ी गांव में बांटी गई राहत पैकेज

admin

गुलाब का फुल देकर वाहन चालकों को किया जागरूक

admin

विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को भी शिक्षकों का हड़ताल जारी

admin

Leave a Comment