ETV News 24
Other

विदेश से लौटे दो युवकों के कोरोना वायरस से प्रभावित होने की आशंका से मचा हडकंप, एक को भेजा गया पीएमसीएच

मसौढी/बिहार

संवाददाता-नीरज कुमार

विदेश से बीते दिनों मसौढी अपना घर लौटे दो युवकों के कोरोना वायरस से प्रभावित होने की आशंका से शनिवार को हडकंप मच गया। इधर पीएचसी की एक टीम मौके पर पहुंची और उनमें से एक को एंबुलेंस से पीएमसीएच भेजा गया। हालाकि बिना जांच के ही कुछ दवाएं देकर उसे पीएमसीएच से वापस मसौढी भेज दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक थाना के कराय गांव के हनीफ साई का पुत्र सरफराज (20) बीते दिनों सउदी अरब से लौटा है। शनिवार को इसकी जानकारी होने पर प्रखंड प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र के प्रभारी चिकित्‍सा पदाधिकारी डा0 रामानुजम ने तत्‍काल एक मेडिकल टीम एक एंबुलेंस के साथ कराय भेजा और कोरोना के संदेहास्‍पद मरीज होने की आशंका में उसे पीएमसीएच जांच के लिए भेजा गया। इसीबीच काश्‍मीरगंज के दिवंगत जमीर के पुत्र मो0 अजीम के बीते दिनों दुबई से लौट आने की सूचना पर पीएचसी की एक टीम उसके घर पर पहुंची। इस बाबत प्रभारी चिकित्‍सा पदाधिकारी डा0 रामानुजम ने बताया कि पूछताछ में मो0 अजीम ने बताया कि वह करीब दो सप्‍ताह पूर्व दुबई से अपना घर लौटा है और वह पूर्णत: स्‍वस्‍थ है। उसने यह भी बताया कि दुबई से मुबंई आने पर एयरपोर्ट पर ही उसकी जांच की गई थी। लेकिन वायरस के निगेटिव होने के कारण उसे छोड दिया गया था। फिलहाल मो0 अजीम अपने घर पर ही था।

Related posts

प्रशासनिक लापरवाही को लेकर भासपा ने दिया धरना

admin

सरकार द्वारा किसानों को दिए जाने वाले मुआवजा में रोहतास जिले के किसानों के साथ सौतेला पन क्यों : नन्द कुमार सिंह

admin

शीतलहर की चपेट में आने से मजदूर की मौत

admin

Leave a Comment