ETV News 24
Other

कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिजनों को दिया गया तीन हजार की सहयोग राशि

संवाददाता—मो०शमशाद आलम
करगहर/रोहतास/बिहार:-प्रखंड क्षेत्र के समरडिहाँ पंचायत के स्थानीय गांव में शुक्रवार के अहले सुबह राजकुमार पासवान के पैंतालिस वर्षीय पत्नी की मृत्यु हो गई ,जिसकी सूचना स्थानीय मुखिया अंजू देवी व मुखिया प्रतिनिधि पुर्व मुखिया अनिल कुमार राय को मिली।कि मुखिया प्रतिनिधि पूर्व मुखिया अनिल कुमार राय ने तुरंत मृतक के घर पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए मुखिया प्रतिनिधि ने कबीर अंत्येष्टि योजना से अंतिम संस्कार करने के लिए मृतक के परिजनों को तीन हजार रूपये दिया।जिसकी खबर लगते ही स्थानीय सभी जनप्रतिनिधि लोग पंहुचकर कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिये।मौके पर मौजूद सरपंच प्रतिनिधि उमाशंकर चौबे ,वार्ड सदस्य छठु पासवान, राजेन्द्र राम सहित गांव अन्य ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

Related posts

अन्नपूर्णा भंडार व सुपर मार्केट का हुआ उद्घाटन

ETV NEWS 24

करगहर में पाटीदार नेता की जोरदार स्वागत

ETV NEWS 24

सासाराम गुड्स शेड से बडे़ पैमाने पर की गयी चावल की लोडिंग। पीआरओ

admin

Leave a Comment