ETV News 24
Other

बिहार दर्शन पर निकले स्कूली बच्चें ,हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

परिभ्रमण से होता है ,बच्चों में बौद्धिक विकास

करगहर/रोहतास/बिहार:-मुख्यमंत्री बिहार दर्शन कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपैठा के बच्चों का परिभ्रमण दल पर्यटन-स्थलों के दर्शन हेतु शुक्रवार को रवाना हुआ।परिभ्रमण दल को स्थानीय ग्राम कचहरी के सरपंच सरोज राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मौके पर सरपंच सरोज राय ने कहा कि बच्चों के लिए यह सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है।भ्रमण से एक से दुसरे जगह के आवागमन की जानकारी होती है,जब ऐतिहासिक ,भौगोलिक एवं वैज्ञानिक महत्व के स्थलों से बच्चों का साक्षात्कार होता है तब इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता हैlपरिभ्रमण दल 25छात्र-छात्राओं शामिल हुए।परिभ्रमण दल के साथ प्रधानाध्यापक संजय पासवान, शिक्षक चंद्रमा राम,रिंकू देवी,मुकुंद गुप्ता सहित छात्र-छात्राओं शामिल रहे थे।

Related posts

सीएम योगी आदित्यनाथ की 11 टीम के साथ बैठक शुरू टीम के सभी अफसर बैठक में मौजूद

admin

मुख्यमंत्री ने अपने आवास में झंडोत्तोलन किया, बच्चों को मिठाई खिलाई

admin

छात्र संगठन S I F द्वारा महंगाई चरम सीमा को लेकर प्रेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूँका

admin

Leave a Comment