सासाराम / बिहार
स्थानीय प्रखंड कार्यालय के समीप बुधवार की रात वाहन चोरों ने एक घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो उड़ा ली। इस मामले में वाहन मालिक अभिषेक तिवारी ने स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार अभिषेक तिवारी अपने घर के बाहर अपनी स्कॉर्पियो संख्या ओआर02एयू-9856 खड़ी कर रात में सो गए। सुबह जगने पर देखे तो गाड़ी गायब थी। कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग सकते में हैं। मंगलवार को भी चेनारी थाना के पास से सासाराम जीआरपी के एक जवान की हीरो पैशन बाइक चोरी कर ली गई थी।
previous post