ETV News 24
Other

नन्हें कदम एकडेमी में ऑनलाईन मनाया गया मदर्स डे

मुंगेर ब्यूरो विवेक यादव की रिपोर्ट

जहां पूरे विश्व मे महामारी अपने चरम पर है और लोग अपने घरों में लोकडॉन का पालन कर रहे है वही डिजिटल इंडिया लोगो को मिलने जुलने का अचूक साधन बना हुआ है। आज इसके माध्यम से विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाया जाने लगा है,लोग ऑनलाइन शादी कर रहे है। उसी तरह मदर्स डे की पूर्व संध्या पर नयागांव जमालपुर स्थित नन्हें कदम एकडेमी भी अपने ऑनलाइन के माध्यम से सभी माताओ को मदर्स डे की शुभकामनाएं दीं गई,माताओ ने अपने विचार प्रकट किए, अपनी भावनाओं का आदान प्रदान किया,कविता,कहानी,चुटकुले व गीत गाकर मदर्स डे की पूर्व संध्या को यादगार बना दिया। स्कूल की संचालिका आदर्श शिक्षा सम्मान से सम्मानित पूजा पांडे ने देश और विश्व की सभी माताओ को बधाई दी और ये संदेश दिया कि मां अगर चाहे को बच्चों का भविष्य सवांर सकती है ,परंतु मैं सभी माताओ से यह निवेदन करूँगी अपने बच्चों को जो बनाना है बनाइए परंतु एक अच्छा इंसान ज़रूर बनाए जो बड़ा होकर स्त्रियों का सम्मान करें,देश का अच्छा नागरिक बन सके। सभी घर मे रहे व सुरक्षित रहें।

Related posts

वॉलीबॉल टूर्नामेंट में केसपा की टीम ने घरेया की टीम को दो-एक के सेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

admin

खनन क्षेत्र में गोलियों की तड़तङाहठ से कांप उठे लोग

ETV NEWS 24

भोजपुरी फिल्मों की चुलबुली अभिनेत्री

admin

Leave a Comment