ETV News 24
Other

खनन क्षेत्र में गोलियों की तड़तङाहठ से कांप उठे लोग


रोहतास / बिहार
सासाराम से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर अमला तालाब स्थित खनन क्षेत्र के पास 2 गांव के बीच मंगलवार की सुबह जमकर गोलीबारी हुई जिसमें लोगों के बीच भय का माहौल बन गया और लोग गोली की आवाज़ सुन कांप उठे ।बताते चलें कि रविवार को भी दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई थी और आज करवंदिया पंचायत के उप मुखिया के घर पर भी गोलीबारी की गई और पत्थरबाजी की गई।अमरा तालाब और चादनी चौक क्षेत्र मे अफरा तफरी मची रही। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है ।फिर भी गोलीबारी से आमजन काफी भयभीत हैं। खनन क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर यह गोलीबारी जारी है। करवंदिया पंचायत के उप मुखिया राजेश कुमार के घर पर भी गोलीबारी हुई और पत्थरबाजी की गई ।2 गांव के बीच जमकर गोलीबारी हुई और सारा इलाका थरथराने लगा। सूचना मिलते ही एसपी हृदय कांत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। फिलहाल वहां शांति का माहौल है।

Related posts

पाँच दिवसीय यौग सिविर का हुआ आयोजन

admin

समस्तीपुर :आशीर्वाद ऑटोमोबाइल मयूरी रिक्शा बिहार डिस्ट्रीब्यूटर ने भारत सरकार से ई रिक्शा चालकों के ऋण को माफ करने की मांग की है।

admin

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत विभूतिपुर में महिला की गोली मारकर हत्या

admin

Leave a Comment