ETV News 24
Other

40 लीटर महुआ शराब के साथ दो पियक्कड़ गिरफ्तार 

मसौढ़ी/बिहार
कादिरगंज थाना के पकौड़ा मुसहरी में मंगलवार की शाम थाने की पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी कर 40 लीटर शराब के साथ दो पियककड़ो को धर दबोचा। हालांकि इस दौरान शराब के धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार पियककड़ो में थाना के औरंगपुर के शैलेश कुमार व पकौड़ा निवासी जितेंद्र बिंद शामिल है। इस बाबत थानाध्यक्ष शोएब अख्तर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पकौड़ा मुसहरी स्थित एक सुनसान जगह पर कुछ धंधेबाज चोरी छिपे शराब बेचने का धंधा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 40 लीटर महुआ शराब के साथ दो पियककड़ो को गिरफ्तार किया। 

Related posts

धनरुआ में सरपंच का उस्तरा मार किया धायल,बीच-बचाव करने से खफा था आरोपी

admin

15 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट

admin

चलती कार में लगी आग

admin

Leave a Comment