ETV News 24
Other

कोरेंटाईन को मुखिया ने कराया सैनिटाइज

करगहर — कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के उद्देश्य से करगहर प्रखंड के स्थानीय पंचायत के मुखिया मनोरमा देवी ने डिभियाँ में बनी कोरेंटाईन सेंटर को सैनिटाइज कराया तथा अपने पंचायत में लगातार विभिन्न वार्डो में घुमकर सैनिटाइज करा रही है। उक्त कार्य मुखिया मनोरमा देवी ने मुखिया मद से शुरू करवाया है। शुक्रवार को मुखिया मनोरमा देवी की देखरेख में पंचायत के विभिन्न टोला मुहल्ले का मशीन द्वारा सैनिटाइज किया गया। मुखिया ने पंचायत वासियों से लॉकडाउन का पालन करने, मास्क पहनने, साबुन से निरंतर हाथ धोने का अपील भी की ।साथ ही कहा कि अति जरूरी पड़ने पर ही घर से निकलें। वहीं उन्होंने सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का अपील की।वहीं डिभियाँ कोरेंटाईन सेंटर में कोरेंटाईन हुए मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू कुमार ने कोरेंटाईन में कोरेंटाईन हुए सभी लोगों से अपील किया की आप अपने में भी सोशल डिस्टेंस बनाकर बैठें, साथ ही साथ मास्क का हरदम प्रयोग करे ,और समय समय पर साबुन से हाथ धोते रहे।

Related posts

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भाजपा महामंत्री ने मुख्यमंत्री राहत कोष मे दिया सहयोग राशि

admin

नशे में धूत हो पुलिस की गाडी में टक्‍कर मारनेवाला गिरफ्तार ऑल्‍टो चालक समेत तीन भेजे गए जेल

admin

मोटर साइकिल सवार को पिकअप और ट्रक ने रौंदा, दो लोग जख्मी , ईलाज के लिए PMCH भर्ती

admin

Leave a Comment