
गौनाहा / सहोदरा थाना क्षेत्र के एकवा गांव में मंगलवार को देर रात्रि में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत हो गई है । सहोदरा पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुटी हैं। इधर उसके परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुबह मे घर से बाहर काम करने गया था । लौटने के क्रम में रास्ते में रक्त चाप बढने के कारण उसकी मौत परसौनी गांव के मुख्य सड़क पर हो गई। जहां गिरने से काफी खून भी बहा है । उसके पूरे चेहरे खून से सन गये है। इस समय मृतक की पत्नी भी घर पर नहीं है। वह मजदूरी करने तीन रोज पहले घर से कहीं बाहर गई है ।वही मृतक के पिता प्रालाइसीस का पर्सेंट है । जबकि पांच बच्चो मे बड़ी लड़की बिंदु कुमारी (10)वर्ष नैना कुमारी (8) वर्ष कांति कुमारी (6)वर्ष अशवन्ति कुमारी (4) छोटा बच्चा अंशु कुमार (2)वर्ष मृतक अपने पीछे छोड़ गया है । मरहल्ला ये है ,कि इस समय घर पर बच्चों को देखने वाला भी कोई नहीं है ।बाप के शव पर पांचो बच्चे सर पीट पीटकर आंसू बहा रहे ।है ।वही मौके पर पहुंचे एस आई जालंधर पासवान ने बताया है कि मृतक के परिजन समान मौत बताते हैं शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से परिजनो ने इनकार कर दिया है ।