ETV News 24
Other

अश्लीलता के विरुद्ध जंग जारी रहेगा- नंदकुमार

वरिष्ठ संवाददाता-रमेश कुमार पाण्डेय

सासाराम

अश्लील गीत गाना और बजाना दोनो ही संज्ञेय अपराध है।माननीय न्यायालय के द्वारा भी इस पर प्रतिबंध लगाया गया है,के बावजूद भी आये दिन समाज मे,सार्वजनिक स्थलों सहित हर मौके पर खुलेआम अश्लील गीत बजाये जाते है जिसके कारण हमारी संस्कृति व समाज तीव्र गति से पतन की ओर जा रहा है।उक्त बातें विश्व भोजपुरी विकास समिति के बिहार कोषाध्यक्ष सह भारतीय अटल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार तिवारी ने दूरभाष पर बातचीत के दौरान बताया।”भोजपुरी करे पुकार” सोशल साइट्स मंच के माध्यम से पुरे भारत मे अश्लील गीतो के खिलाफ चलाये जा रहे महामुहिम अभियान मे कई समाजिक कार्यकर्ता और भोजपुरी कलाकार जैसे भरत शर्मा व्यास,खेसारी लाल,पवन सिंह, विष्णु ओझा,गोपाल राय आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर इस मुहिम मे शामिल होकर निस्वार्थ भाव से अश्लील गाने और बजाने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के साथ साथ इसे पूर्णत प्रतिबंधित करने की मांग भी कर रहे है।हाल के दिनों मे महिलाओं ने भी अश्लील गीत और गाने के विरुद्ध चलाए जा रहे इस महामुहिम अभियान का समर्थन करते हुए पुरी एकजुटता से इसे आगे बढ़ाने मे भरपूर सहयोग कर रही है।अभी कुछ माह पूर्व बिहार के कई जगहो पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अश्लीलता परोस रहे कलाकारो को महिलाए का विरोध सहना पड़ा है जो इस अभियान का जीवंत उदाहरण पेश कर रहा है।कानून व्यवस्था के दुर्बलता के कारण चंद पैसे के लिए लगातार भोजपुरी कलाकारो की अश्लील गीत समाज मे परोसी जा रही है जिससे समाज के अंदर रहने वाली महिलाए और विद्यालय आने जाने वाली छात्राओं को शर्मिन्दा का शिकार होना पड़ता है।जिसके खिलाफ गांव गाँव जाकर नंदकुमार तिवारी अपने टीम के सदस्यों के साथ इस अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार लड़ाई लड़ रहे है।जिसके कारण कई बार समाज से मिल रही विरोध का सामना भी कारना पङ रहा है।आश्चर्य की बात तो यह है कि कहीं कहीं लोग इस जागरूकता को पागलपन का नाम देने से भी नही चुकते परंतु इस व्यक्ति अश्लीलता के विरुद्ध महाजंग मे अपनी पुरी जिंदगी दांव पर लगाकर इस अभियान को जारी रखा है।एक ओर जहां मानसिक विकृतिया बढ रही है वही दुसरी ओर कई सोशल साइट्स जो ऐसे गीतों को प्रमोट कर नवयुवकों को अपराध की ओर प्रेरित कर रहे है।सरकार की असफलताओ के कारण बिहार की संस्कृति और सभ्यता विलीन होती जा रही है।उन्होनें आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि समय रहते इस कङी पर विचार नही किया गया तो आने वाला समय समाज के हर तबके को परास्त करते हुए प्रभावहीन व संस्कारहीन बना देगा।

Related posts

एसबीआई द्वारा की गई खाद्य सामग्री वितरित

admin

चलती कार में लगी आग

admin

आरोपित युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा और उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंपा

admin

Leave a Comment