ETV News 24
Other

प्रख्यात फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का निधन फिल्म जगत के लिये अपूरणीय क्षति:- मुख्यमंत्री

प्रधान संपादक / सरफराज आलम / Etv News 24

पटना:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हिन्दी सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता ऋषि कपूर के असामयिक निधन पर गहरा शोक एवं दुख व्यक्त करते हुये कहा कि उनके निधन से हिन्दी सिनेमा जगत को अपूरणीय क्षति हुयी है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि लम्बे समय तक वे फिल्म प्रेमियों के दिलों पर छाये रहे। वे एक उत्कृष्ट एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता थे। ऋषि कपूर फिल्म अभिनेता के साथ-साथ फिल्म निर्माता और निर्देशक भी थे। वे बाल कलाकार के रूप में भी काम कर चुके थे। उन्हें उनकी पहली फिल्म में शानदार भूमिका के लिए 1971 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
मुख्यमंत्री ने स्व0 ऋषि कपूर की आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Related posts

“भुखमरी से तड़प रहे घुमंतू प्रजाति के मददके लिए पहुँची भाजपा जिला मंत्री,कराया राशन मुहैया@Etv News24”

admin

लूट की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, हथियार भी बरामद

admin

समझाओ समझाओ देश बचाओ यात्रा को सफल बनाने के लिए पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, आरसीपीसी की बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एनआरसी मुझे समझा देंगे , पार्टी का झंडा लेकर चलूंगा

admin

Leave a Comment