ETV News 24
Other

लूट की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, हथियार भी बरामद

सासाराम/बिहार

संदीप भेलारी,ब्यूरो चीफ सासाराम

रोहतास जिले के नासरीगंज थाना परिसर में डीएसपी बिक्रमगंज राज कुमार ने आधे दर्जन कांडों का गुरुवार को उदभेदन किया। जिसमें लूट कांड की योजना बना रहे आधे दर्जन अपराधियों को धर दबोचे और उनके पास से भारी मात्रा में कारतूस व हथियारों की बरामदगी की। नासरीगंज के प्रसिद्ध व्यवसायी दुधेश्वर प्रसाद के पुत्र बंटी साह से गत माह हथियार के बल पर स्कूटी और लाखों रुपये की लुट कांड का मास्टर माइंड की भी गिरफ्तारी की पुष्टि की।देर शाम डीएसपी राजकुमार ने नासरीगंज थाना परिसर में बताया कि पकड़े गए अपराधी काराकाट व नासरीगंज थाना क्षेत्र के भी लूटकांड में सम्मिलित हैं।डीएसपी ने बताया कि 6 अप्रधयियो के लूट की योजना बनाते काराकाट के मोथा बाल बगीचा से गुप्त सूचना पर 6 अप्रधयियो को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है। जिसमें एक फरार बताया जाता है। उसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।सभी से पूछताछ में बताया कि काराकाट व नासरीगंज की सभी लूट कांडों में उनकी संलिप्तता थी और हाल ही में सोनों थाना क्षेत्रों में बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।जिसे पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर इनके मंसूबे को विफल कर दिया।
जिन लोगों की गिरफ्तार की गई है। उनमें काराकाट थाना क्षेत्र के सर्वानन्द,डेहरी गांव के सोनू पासवान पिता ललन पासवान,काराकाट के कुली ग्राम के भरत पासवान,पिता विदेशी पासवान,काराकाट के ख़िरही गांव का राकेश पासवान,पिता बहादुर पासवान,संझौली थाना क्षेत्र के तिलई गांव का दीपक कुमार उर्फ नीशू सिंह,पिता नागेंद्र सिंह,काराकाट के रामपुर गाछी का विवेक राय उर्फ विष्णु कुमार,पिता नागेंद्र सिंह,काराकाट के मोहनपुर गांव का लक्ष्मण सिंह उर्फ छोटू सिंह,पिता रमता सिंह,इन अपराधियो के पास से एक रिवाल्वर मैगजीन 765 एमएम की 6 गोलियां एक देसी कट्टा 335 एमएम की 9 गोलियां 6 मोबाइल फोन 3 बाइक जिसमें एक अपाचे एक लम्हा एक रिफ्रेश जट और एक बजाज प्लैटिना तथा 1389/00 नगद राशि बरामद की गई है सभी काराकाट कांड संख्या 314 19 323 19/200 67/19 320 /19 तथा नासरीगंज कांड संख्या 219 के अभियुक्त बताए जाते हैं सभी पर डकैती और लूट की योजना बनाने को ले धारा 392 402 के तहत इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है पुलिस इस घटना के उद्बोधन को एक बड़ी सफलता मान रही है।

Related posts

ट्रक और ऑटो की टक्कर में दो महिला समेत पांच घायल

admin

कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने लाउडस्पीकर द्वारा लोगों को किए जागरूक

admin

“सोसल डिस्टेंस को देखते हुए करगहर सब्जी बाजार को जगजीवन राम स्टेडियम में किया गया @# Etv News 24”

admin

Leave a Comment