ETV News 24
Other

कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने लाउडस्पीकर द्वारा लोगों को किए जागरूक

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – हलियापुर – कोविड 19: कोरोना वायरस महामारी से आमजन को बचाने के लिए एकबार पुनःभारत सरकार ने दो सप्ताह के लिए लांकडाउन बढाने का निर्णय लिया हैं । जिसके पालन में मित्र पुलिस कोई कसर नही छोड़ रही हैं । पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निर्देश के अनुक्रम में हलियापुर थानाध्यक्ष मो,अरशद खान मय हमराहियों के सुबह से ही हलियापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव,कस्बा व हांट बाजार में लाउडस्पीकर से लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए पूर्णतया लांकडाउन का पालन करने की अपील के साथ घरों मे रहने की अपील की गई साथ ही आने – जाने वालो से जनता से पूँछतांछ भी की गई।

Related posts

युवक को धर से बुला कर साथ ले गए,पीट कर किया अधमरा

admin

बलात्कार पीड़ित युवती 4 माह से सहमी हुई थी सामने आई ठाकुर की दबंगई, जान के भय से परिजनों की बढ़ी चिंता

ETV NEWS 24

12 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

ETV NEWS 24

1 comment

Sandeep Wokil May 2, 2020 at 9:35 am

यह एक प्रकार का आपातकाल है और इस आपातकाल में सरकार को आपातकाल के अनुसार ही अपनी शक्तियों का प्रयोग करना चाहिए। जो नहीं समझ रहे हैं , अभी उन्हें समझाने का वक्त नहीं है। अभी त्वरित कार्रवाई चाहिए। इसलिए ऐसे लोगो को तुरंत दण्डित आवश्यकता है।

Reply

Leave a Comment