जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार) मलयपुर थाना क्षेत्र के मसोनिया मुसहरी में एक 12 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की नानी सुनीता देवी पति स्व सुरेश शाह घर मलयपुर मसोनिया मुसहरी ने थाना में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करा न्यायोचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। अपने आवेदन में पीड़िता की नानी सुनीता देवी ने बताई उसकी नतिनी कुछ महीने पहले मलयपुर नानी घर आई थी। उसके माता और पिता हरियाणा में मजदूरी करते हैं। गांव आने पर बीते कुछ दिन पहले गांव के ही शीतल मांझी,उम्र 40 पिता स्वर्गीय टीकर मांझी ने बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया करता था।उसकी नानी सुनीता देवी ने बताया कि जब नतिनि ,लकड़ी चुनने के लिए चंद्रशेखर उद्यान जाती थी तब शीतल मांझी मौके का फायदा उठाकर झाड़ियों में उसके साथ गलत काम करता था और घर में किसी को नहीं बताने की धमकी देता था । डर के मारे उनकी नतिनी चुप रहती थी इसका फायदा आरोपी ने उठाया करता था । किंतु कुछ दिन बीत जाने के बाद जब उसको शारीरिक कष्ट हुई तो उसने सारी बातें अपनी नानी सुनिता देवी और मामा को बताई । जानकारी मिलने के पश्चात उनकी नानी और मामा ने मलयपुर थाना पहुंच कर मामले की जानकारी थानाध्यक्ष अमित कुमार को दी । जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित दल बल के साथ आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने थाना में अपना अपराध स्वीकार किया की उसने कई बार बच्ची के साथ शारीरिक संबंध बनाया । ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक शादीशुदा है और उसके एक जवान बेटा भी हैं। जबकि पत्नी 2 महीना पहले आरोपी को छोड़ चुकी है। घटना के दिन उसका बेटा घर पर नहीं था, वह रेलवे यार्ड में काम करने गया था। इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार बताते हैं कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा जाएगा, जबकि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा गया है।
previous post