
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार) थाना परिसर में गुरुवार को सीएसपी संचालकों की एक बैठक प्रभारी थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा संबंधित बातों पर विचार किया गया प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि कुहासे व ठंड के मौसम में बैंक व उससे जुड़े संस्थाओं पर अपराधिक घटना घटने की अधिक संभावना होती है मद्देनजर सतर्कता बरतने का निर्देश सीएसपी संचालकों को दिया गया लेनदेन वाले स्थान पर सीसीटीवी लगाने कीलाड़, खिड़की मजबूत लगाने और अपरिचित लोगों पर ध्यान देने और कैश का आवाजाही पुलिस संरक्षण में करने का निर्देश दिया गया सीएसपी संचालकों ने भी अपनी समस्या से पुलिस को अवगत कराया। संचालक बड़ी राशि निकासी करने जाने पूर्व थाना को जरूर सूचित करें उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में संचालक से लूट की घटना के बाद लोग सतर्क होकर कार्य करें साथ ही कहा कि अनजान व्यक्ति अगर केंद्र में अनावश्यक रूप से जाता है तो उस पर ध्यान दें उन्होंने कहा कि पुलिस अभिरक्षा में ही रूपए लेकर निकले मौके पर अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ,विजय सिंह, राजेश पासवान, सीएसपी के संचालक संतोष आचार्य, धीरज आचार्य, विजय विश्वकर्मा, जागेश्वर शर्मा, निरंजन कुमार सिंह, संजीव कुमार, कपिल देव कुमार, राजेश यादव, पवन कुमार, सदानंद मंडल, उमा शंकर कुमार आदि सहित लोग मौजूद थे।