ETV News 24
Other

बहराइच के डीएम व एसपी ने किया लखैय्या जदीद व चमारनपुरवा हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश बहराइच

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

बहराइच – तहसील सदर के अन्तर्गत विकास खण्ड व थाना रिसिया क्षेत्र मे एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद चिन्हित किये गये हाॅट स्पाट व कन्टेनमेन्ट ज़ोन ग्राम लखैय्या जदीद व चमारनपुरवा का जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों से कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण के दृष्टिगत हाॅट स्पाट की बैरीकेटिंग, शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप सुरक्षात्मक प्रोटोकाल एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की मालूम हो कि निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर राम चन्द्र यादव व पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर नरेश सिंह को निर्देश दिया कि हाॅट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन क्षेत्र के सभी रास्तों की बैरीककेटिग करते हुए आवागमन पर कड़ाई के साथ रोक लगायी जाये साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि ज़ोन अन्तर्गत रहने वाले लोगों को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति में कोई बाधा न उत्पन्न हो मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह को निर्देश दिया कि ज़ोन अन्तर्गत निवासित सभी परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय। जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र की साफ-सफाई व सेनेटाइज़ेशन का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, कोविड-19 नोडल डाॅ. अतुल श्रीवास्तव, बीडीओ रिसिया रवि शंकर प्रधान, सी.डी.पी.ओ. रिसिया ऐश्वर्या मिश्रा, थानाध्यक्ष पी.पी. पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, एडीएचईआईओ बृजेश सिंह व डी.टी.एम. डाॅ. पियूष सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है सम्पूर्ण टीकाकरण- डा. एनकेसिन्हा

admin

खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग,बाल बाल बचे लोग

ETV NEWS 24

धरो को पहुंचे 30 प्रवासी क्वारेंटाइन किए गए

admin

Leave a Comment