ETV News 24
Other

रंगदारी नही देने पर मारपीट

रंगदारी नही देने पर मारपीट
नौतन।थाना क्षेत्र के शिवराजपुर बजार मे रंगदारी नही देने पर दुकानदार से मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है ।इस बावत दुकानदार अशोक पटवा ने विकास सिंह व विरेन्द्र सिह को नामजद बनाया है ।पुलिस को आवेदन मे बताया कि आरोपी अपने साथ कुछ अन्य लोगो को लेकर आये तथा दुकान मे घुसकर समान छीट गल्ले से बीस हजार रूपये निकाल लिये। तथा तीस हजार की और माग कर डराते हुये चले गये । थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि पुलिस मामले मे कांड अंकित करते हुए कार्रवाई मे जुट गयी है।

Related posts

कोरोना वायरस ( कोविड 19 ) को दृष्टि को देखते हुए नागरिक का फर्ज अदा करते हुए एस एफ आई छात्र संगठन के जिला मंत्री सौरभ मिश्रा

admin

बेतिया जिला की खास खबरें, 26/12/2019

admin

जिला अधिकारी का आदेश 21 दिन लाॅक डाउन के दौरान सभी जनपदवासी अपने-अपने घरों में रहे, बाहर कदापि न निकलें दैनिक उपयोग के सामान सब्जी, दूध व खाद्य सामानों को वार्ड, गली व मोहल्लों में भेजा जायेगा

admin

Leave a Comment