ETV News 24
Other

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बेतिया । नशा मुक्ति दिवस के शुभ अवसर पर जिले के समाहरणालय मुख्य द्वार से मद्य निषेध पदाधिकारी अजय कुमार सुमन द्वारा हरी झंडी दिखाते हुए प्रभात फेरी रैली को निकाली गई। इस प्रभात फेरी रैली में डीपीओ संजीव कुमार एस आई सुनील कुमार दिलीप राम जिले के सभी विद्यालयों के बच्चों को शिक्षकों द्वारा कतार वध पंक्ति में खड़ा कर नगर के विभिन्न स्थलों से गुजारा गया।

वही इस प्रभात फेरी रैली को नगर के मोहर्रम चौक होते हुए तीन लांटर्न चौक से पावर हाउस होते हुए शहीद स्मारक भवन तक लाया गया एवं शिक्षक, छात्र- छात्राओं सहित पदाधिकारी ने शहीदों के स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दीप जलाते हुए इस रैली को संबोधित कर समापन किया।

Related posts

लक्ष्य द टारगेट कॉमर्स के विद्यार्थियों ने कैंसर पीड़ित तृषा के लिए चंदा इकट्ठा किया

ETV NEWS 24

स्लम बस्ती में नुक्कड़ नाटक “इंद्रधनुष के सात रंग”के माध्यम से टीकाकरण के प्रति किया जागरूक

admin

तैनात सिपाहियों द्वारा किया जा रहा है पत्रकारों से बदतमीजी

admin

Leave a Comment