बेतिया । नशा मुक्ति दिवस के शुभ अवसर पर जिले के समाहरणालय मुख्य द्वार से मद्य निषेध पदाधिकारी अजय कुमार सुमन द्वारा हरी झंडी दिखाते हुए प्रभात फेरी रैली को निकाली गई। इस प्रभात फेरी रैली में डीपीओ संजीव कुमार एस आई सुनील कुमार दिलीप राम जिले के सभी विद्यालयों के बच्चों को शिक्षकों द्वारा कतार वध पंक्ति में खड़ा कर नगर के विभिन्न स्थलों से गुजारा गया।
वही इस प्रभात फेरी रैली को नगर के मोहर्रम चौक होते हुए तीन लांटर्न चौक से पावर हाउस होते हुए शहीद स्मारक भवन तक लाया गया एवं शिक्षक, छात्र- छात्राओं सहित पदाधिकारी ने शहीदों के स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दीप जलाते हुए इस रैली को संबोधित कर समापन किया।