नौतन।।समाज मे फैली व्यापक भ्रस्टाचार व विषमताओं को दूर करने के लिए गोण समाज को एक मंच पर आना होगा । उक्त बाते बुधवार को बिहार राज्य गोंण अनूसूचित जनजाति सेवा संघ के जिलाध्यक्ष मोहन साह गोंण ने बुधवार को नौतन मे क्षेत्र भ्रमण के दौरान कही । उन्होंने ने कहा कि आगामी दो दिसम्बर को रामनगर मे गोण जाति के विशेष पूजा का आयोजन किया गया है।पुजा मे सूबे के मुखिया से लेकर मंत्री, सांसद और विधायक को आमंत्रित किया गया है। बताया कि पूजा के माध्यम से गोण जाति को एक मंच पर संगठित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम मे गोण जाति के विकास व सहभागिता पर विशेष चर्चा किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चम्पारण के सभी प्रखंडों का भ्रमण किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उपस्थित होकर अपने अधिकारों के बारे मे जानकारी ले सके।बताया कि आज सरकार द्वारा 24 विभागो के माध्यम से अनुसुचित जनजाति को समृद्ध बनाने के लिए 18 हजार 406करोड रूपया विशेष राशि के रूप मे आवंटित किया गया है ।जानकारी के अभाव मे लोग आज भी भटकने को मजबूर है। प्रखंड के कई क्षेत्रो का भ्रमण कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को कार्यक्रम मे भाग लेने का आह्वान किया।
previous post