ETV News 24
Other

बिना प्रमाण-पत्र का नही होगा नामांकन

बिना प्रमाण-पत्र का नही होगा नामांकन

नौतन/बिहार



नौतन।। स्थानीय आदर्श उच्च विद्यालय के प्रांगण मे बुधवार को प्राइवेट स्कूलिंग एन्ड वेलफेयर एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक नीरज श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे संपन्न हुयी। बैठक को संबोधित करते हुए सचिव अवध किशोर यादव ने बताया कि किसी भी प्राइवेट विधालयो मे अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन कराने आते है तो उनका प्रमाण-पत्र देना होगा।बिना प्रमाण पत्र सौपे विधालय मे नामांकन नही किया जाएगा ।कोषाध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि अगर कोई विधालय बिना प्रमाण पत्र लिये नामांकन करता है तो वैसे विधालयो पर संघ कारवाई करेगा । वही सरकार के नियमो का शत प्रतिशत पालन करने पर विशेष चर्चा किया गया। अध्यक्ष नवलकिशोर पांडेय ने कहा कि सभी निजि विधालयो मे सरकार के निर्धारित मानक के अनुसार कार्य करना होगा । साथ ही गरीब व असहाय बच्चो को मुफ्त मे शिक्षा देने के लिए सभी विधालयो को निर्देश दिया गया । मौके पर राष्ट्र भारती के संचालक राजकिशोर कुमार, लालजी प्रसाद, आदर्श हाईस्कूल के अर्जुन पासवान, डायमंड स्कूलिंग एण्ड वेलफेयर के दिग्विजय कुअंर, अशोक गौरव, विरेन्द्र यादव सहित दर्जनो शिक्षक व संचालक मौजूद रहे।

Related posts

वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भगवान शंकर व माँ पार्वती की तिलकोत्सव मनाया गया

admin

बुढ़वा महादेव स्थान के प्रांगण में स्वर्णकार समाज द्वारा संत शिरोमणि नरहरि दास जी की जयंती मनाई गई

admin

सड़क के किनारे झाड़ियो में मिला नवजात शिशु

admin

Leave a Comment