ETV News 24
Other

अक्षय तृतीया पर किसानों व्यापारियों ने की पूजा

समाचार ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी

सासाराम। मनुष्य जीवन में हर क्षण कोई न कोई समस्या उत्पन्न होती है तथा जिसका निदान भौतिक रूप से मिलता नहीं। इसी कारण परालौकिक शक्तियों की सहायता से जिन्हें हम भगवान, देवता इत्यादि के नाम से जानते हैं, के मंत्र, जप, पूजा-पाठ, दान-धर्म इत्यादि से करते हैं। श्रद्धा तथा विश्वास से किसानों एवं व्यापारियों ने पूजा पाठ किया
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अक्षय तृतीया 26 अप्रैल 2020, रविवार को मनाई गई। यह भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाने वाला उत्सव है। इसके साथ ही तंत्र-मंत्र, सिद्धि, दान-पूजा इत्यादि का अक्षय लाभ इस दिन करके प्राप्त करने की कोशिश की गई है, शास्त्रीय मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सरल उपाय करके
जिन व्यक्तियों के घर में बरकत न हो या रोजगार की व्यवस्था न हो पा रही हो वे निम्नलिखित मंत्र की 51 माला जपें तथा बाद में भी 1 माला जब तक कार्य न हो, तब तक करने कि यह जादुई प्रयोग किया है
मंत्र : – ‘ॐ नमो भाग्य लक्ष्म्यै च विद्महे अष्ट लक्ष्‍म्यै च धीमहि तन्नौ लक्ष्मी प्रचोदयात्।।’ यदि सवा लाख जप कर दशांश हवन, तर्पण, मार्जन, कन्या-ब्राह्मण भोजन करवाया गया
जिन व्यक्तियों को बड़े या कठिन मंत्र पढ़ने में कठिनाई लगा, वे लक्ष्मी एकाक्षरी मंत्र ‘श्रीं’ का जप करें। इसका उच्चारण किया।
दुकान या फैक्ट्री चलने या घर पर कलह को दुर करने के लिए चांदी की डिब्बी में शुद्ध सिन्दूर रखकर तथा 11 गोमती चक्र रखकर उपरोक्त मंत्र कोई सा भी प्रयोग कर वह डिब्बी गल्ले-तिजोरी या पूजा के स्थान पर रखा गया।
लक्ष्मी प्राप्ति के लिए प्रयोग- पीत वस्त्रासन, पंचमुखी घृत का दीपक, स्फटिक की माला से उत्तराभिमुख हो रात्रि के समय ‘ॐ कमलवासिन्यै श्री श्रियै ह्रीं नम:’ की 108 माला जपते हुए सामने प्रति‍ष्ठित श्री यंत्र या महालक्ष्मी यंत्र रख कर। रक्तपुष्प, कमल गट्टा आदि दूध से बने पदार्थ का नैवेद्य लगाकर तथा 1 माला अंत में हवन किया गया। पश्चात यंत्र को उठाकर गल्ले या तिजोरी में रखा गया
एकाक्षी नारियल व दक्षिणावर्ती शंख भी इसी प्रकार सिद्ध कर रखे गए।
रजत या ताम्र पात्र में कमल गट्टे भरकर तथा उस पर महालक्ष्मी यंत्र स्थापित कर केशर से चावल रंगकर प्रति यंत्र 1-2 दाने चढ़ाते हुए तथा वे सभी चावल इकट्ठे कर बाद में कन्याओं को खीर बनाकर खिलाया गया सर्व मंगल की कामना की गई।

Related posts

प्रखंड कार्यालय का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

ETV NEWS 24

बिहार में लोक आस्था का पर्व छठ पूजा को लेकर, तैयारियों का जायजा लेने निकले, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी

ETV NEWS 24

ब्रेबो इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक के फ्रेंच एडिशन के लिए मिथिला के लाल राजेश यादव का नाम चयनित

ETV NEWS 24

Leave a Comment