ETV News 24
Other

समाजसेवी पप्पू रिजवान हुए होम क्वांरेंटाइन बच्चों ने संभाली कमान जरूरतमंद को बच्चो ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रोजेदारो को सेहरी व अफ्तार के सामान्य दिया

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – कोविड 19 कोरोना वायरस का खतरा सुरक्षित रखने के लिए लगाया गया लांक डाउन प्रशासनिक कसरत इन तमाम बातों के मध्य आमलोगों को आनेवाली मुश्किलों को कम करने की कोशिशे वो चाहे प्रशासन का प्रयास हो या फिर समाजसेवियों द्वारा जनहित मे उठाएं गए कदम मकसद बस एक ही हैं । की कोई परेशान न रहें । इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी पप्पू रिजवान के होम क्वांरेंटाइन होते ही उनके बच्चों ने कमान संभाल लिया और रात मे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कांशीराम कालोनी पहुँचकर जरूरतमंदों को खाद्यान्न व रोजेदारो को सेहरी व अफ्तार के सामान दिए इस अभियान में समाजसेवी पप्पू रिजवान के बच्चों के साथ कांशीराम कालोनी मे योगेश और नसीर अहमद तो बधुंआकलां में राजेश यादव नफीस व दानिश साथ रहें । कांशीराम कालोनी में 15 जरूरतमंद परिवारों को तो बधुंआकलां में 34 परिवार को जरूरत का सामान दिया गया ।समाजसेवी पप्पू रिजवान के पुत्र जैद खान व सुफियान ने दूरभाष पर बताया की मेरे पिता जी का कहना हैं की इस विकट परिस्थिति में जितना हो सके लोगों के काम आओ ।मो,जैद खान ने बताया की लांक डाउन के चलते लोगों को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य हैं ।उन्हे रसद सामाग्री देने के साथ ही घरों मे रहने पर जोर दिया जा रहा हैं ।जैद व सुफियान दोनों भाईयों ने संयुक्त रूप से कहाकि जिस काम का वीणा हमारे पिता जी ने उठाया हैं । उसको हमसब सहयोगियों के साथ मिलकर पूरा करने में लगें हैं । हमारा मकसद प्रचार पाने का नही बल्कि जरूरतमंदों तक पहुँचकर उनका सहयोग करना मात्र हैं ।साथ ही दोनो भाईयों ने प्रशासन के द्वारा किए गए इंतेजाम को बेहतर बताते हुए कहाकि हमारा विश्वास हैं की हम बहुत जल्द कोरोना वायरस की महामारी से बाहर निकल जाएगें ।

Related posts

भाजपा जिलाध्यक्ष का स्वागत सम्मान समारोह हुआ

admin

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को महावीर जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी

admin

लॉक डाउन में गरीबों का मसीहा बन रहे पटना मीठापुर बस स्टैंड के डिसूजा यादव

admin

Leave a Comment