ETV News 24
Other

नेपाली तेल टैंकरों से भारत मे संक्रमण फैलने का खतरा

उत्तर प्रदेश बहराइच

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

बहराइच – भारत नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा कस्बे से बड़ी संख्या मे ट्रक व टैंकर आवश्यक सामग्री लेकर नेपाल जाते है ।वही कोरोना वैश्विक महामारी ने पूरे विश्व को भयभीत कर रखा है। भारत ही नही पड़ोसी देश नेपाल मे भी संक्रमण बढ़ता जा रहा है। ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार नेपाल मे कोरोना संक्रमित की संख्या लगभग पचास तक पहुँच गई है यद्दपि अभी तक कोरोना से किसी की मौत नही हुई है।
भारत नेपाल सीमा सील होने के बाद लोगों का अवगामन बंद है। परन्तु भारतीय क्षेत्र से निर्यात का कार्य बदस्तूर जारी है। ऐसे मे भारतीय क्षेत्र से जाने वाले नेपाल आयल निगम के टैंकर व माल वाहक ट्रक नेपाली क्षेत्र मे बार्डर पर सेनीटाइज किए जा रहे है। परन्तु जब ये खाली होकर भारत मे प्रवेश करते हैं तो इन्हें सेनिटाइज नही किया जाता है।
इसी प्रकार जब नेपाल ऑयल निगम के तेल टैंकर गोंडा पेट्रोलियम पदार्थ भरने के लिए जाते है तब इन्हे भी सेनेटाइजर नही किया जाता है।जिससे भारत मे यह संक्रमण फैला सकते हैं।अब प्रश्न यह उठता है कि अपनी सुरक्षा तो नेपाल कर रहा है। परन्तु भारतीय सुरक्षा का नेपाल कोई दिलचस्पी नही दिखा रहा है। ये नेपाली टैंकर रूपईडीहा सें नानपारा बहराइच होते हुए गोंडा पहुंचते है। रास्ते मे ये लोग खाते पीते है। इतना ही नहीं गोंडा स्थित इंडियन आयल निगम पर भी इन नेपाली चालकों खलासियों व कंटेनर्स की जांच होनी चाहिए। भारत प्रवेश के पूर्व इन नेपाली टैंकरों को भी सेनेटाइज किया जाना चाहिए। इस संबंध में जब कस्टम अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नेपाली अधिकारियों से कहा गया है कि सभी ट्रक व टैंकर को लौटते वक़्त पुनः जमुनहा चौकी पर सेनीटाइज़ करके ही भारतीय क्षेत्र में भेजा जाए। लेकिन लापरवाही अभी भी जारी है ।

Related posts

यक्षिणी मंदिर, शेर शाह रौजा पार्क में नये साल का मनेगा जश्न

admin

महाशिवरात्रि शिव पार्वती के मिलन के दिन को महाशिवरात्रि मनाया जाता है—सुनील कुमार

admin

“पश्चिम चंपारण में बार-बालाओ के साथ मुखिया का नागिन डांस का वीडियो वायरल#@ Etv News 24”

admin

Leave a Comment