ETV News 24
Other

सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई

सासाराम

रोहतास जिला में वैश्विक त्रासदी कोरोना के चलते बन्द पड़ी दुनिया के बीच अखंड भारतवर्ष में भगवान परशुराम की जयंती लोगों ने अपने अपने घरों में शारीरिक दूरी बनाते हुए मनाया एवं उनके बताए सत्य एवं ईमानदारी मार्ग पर चलने का कृतसंकल्पित हुए। अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सतीश चंद्र मिश्रा जी, विश्व ब्राहमण फेडरेशन के उपाध्यक्ष पंडित विद्यासागर पांडे जी, महामंत्री पंडित दिवाकर द्विवेदी जी पूर्वी क्षेत्र ने भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर दीप जलाकर पूजा अर्चना किया। इस महामारी मैं सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने के लिए महासभा के लोगों ने यह निर्णय किया सभी लोग अपने अपने घरों पर सायं सात बजे दीप जलाकर के भगवान परशुराम जी का पूजन करेंगे।पंडित सतीश चंद्र मिश्रा एडवोकेट,राष्ट्रीय अध्यक्ष,
केंद्रीय ब्राह्मण महासभाने बताया कि इस वर्ष कोरोना के कारण त्रस्त है जिसमें हमारे डॉक्टर्स, नर्स, चिकित्साकर्मी, पुलिस, सफाईकर्मी अपने जान को जोखिम में डाल कर हमलोगों के लिये कार्य कर रहे हैं, ये दीप दान उनलोगों के सम्मान एवं स्वस्थ रहने के लिये मंगलकामना के लिये समर्पित है। जिसमें प्रमुख रुप से राष्ट्रीय ब्राह्मण विकास समिति के अध्यक्ष पंडित रविंद्र मिश्रा जी, सचिव पंडित सचिन मिश्र जी और संगठन मंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी जी, केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री चला सुबाराव शास्त्री जी ,वरिष्ठ सदस्यों में पंडित शिवदत्त द्विवेदी जी, पंडित अनंत मिश्रा जी, डॉ विनय मिश्री जी ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित केदार तिवारी जी, संयुक्त मंत्री पंडित राजीव झा जी,
महिला मंच की राष्ट्रीय महामंत्री वंदना झा जी, कोषाध्यक्ष पंडित अनिल कुमार पांडे जी, प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित हरिनंदन मिश्रा जी, पंडित अनंत त्रिपाठी जी, वरिष्ठ पदाधिकारी श्री अनिल पाठक जी उपाध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन,केंद्रीय ब्राह्मण महासभा युवा मंच से राष्ट्रीय महामंत्री पंडित आशुतोष ओझा जी ,जिला महामंत्री पंडित आशीष पाठक जी ने भी भगवान परशुराम जी का पूजन किया।

Related posts

अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस पर कार्यक्रमों की रही धूम

ETV NEWS 24

शिक्षा एवं बेरोजगारी के खिलाफ रालोसपा लगाएगी मानव श्रृंखला

admin

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) वास्तविकता एवं भ्रम-विचार गोष्ठी

admin

Leave a Comment