ETV News 24
Other

नाराज विद्युत कर्मियों ने थाने की लाइन काट जतायी नाराजगी

जिला के चेनारी बाजार में मंगलवार को पुलिस की पिटाई से नाराज कर्मियों ने थाना परिसर की विद्युत आपूर्ति दोपहर बाद एक बजे डिस्कनेक्ट कर दिया। बाद में कनीय अभियंता व एक दर्जन विद्युत कर्मियों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच नाराजगी जताई। विद्युत बोर्ड के जेई दयाशंकर राम ने बताया कि साहसी से सेमरी गांव तक विद्युत आपूर्ति ठीक कर बोर्ड के दो कर्मी वापस लौट रहे थे। इस दौरान विद्युत कर्मी विजय कुमार व अयोध्या कुमार ने पास भी दिखाया। इसके बाद भी थाना के एक अधिकारी ने जमकर पिटाई कर दी। जिससे दोनों घायल हो गए। जिससे नाराज कर्मियों ने काम करने से इंकार कर दिया। हालांकि विद्युत बोर्ड के कनीय अभियंता ने कर्मियों को समझा बुझाकर प्रखंड मुख्यालय लाया। थानाध्यक्ष व बीडीओ के साथ बैठक कर समझौते का प्रयास किया। मौके पर बोर्ड के मुखदेव दूबे, विनोद शर्मा, प्रभु पासवान, रंजन शर्मा, अयोध्या यादव, देवी लाल, विजय यादव आदि थे। उधर, कुछ अन्य लोगों का कहना था कि पुलिसकर्मी थाने में बैठे रहते हैं। शाम को निकलते ही डंडा बरसाना शुरू कर देते हैं। जिसमें कई निर्दोषों को भी मार खानी पड़ती है।

Related posts

शिक्षकों ने अपनी समस्या को लेकर BRC, प्रांगण में की बैठक

admin

लॉक डाउन प्रथम फेज के सफलतापूर्वक समापन पर भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

admin

रोहतास में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

admin

Leave a Comment