ETV News 24
Other

लॉक डाउन प्रथम फेज के सफलतापूर्वक समापन पर भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुल्तानपुर – जिले में डीएम,एसपी, स्वास्थ्य विभाग समेत कोविड 19 वैश्विक महामारी के बचाव और रोकथाम से जुड़े लोगों को भी अच्छा कार्य करने के लिये लिखा सराहना पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निष्ठावान भाजपा कार्यकर्ताओ से पत्र लिखने का किया था अनुरोध सराहना पत्र में विनोद सिंह ने कोविड19 से जुड़े सभी लोगों को दी बधाई एवं शुभकामनायें लॉकडाउन फेज 2 में भी अधिकारियों कर्मचारियों से सतर्कता से ड्यूटी निभाने का किया अनुरोध लॉक डाउन प्रथम फेज के सफल समापन पर आज भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। मोदी जी को लिखे पत्र में विनोद सिंह ने सही समय पर लॉक डाउन करने के लिये आभार जताते हुये कहा कि अगर 25 मार्च को आपके द्वारा त्वरित लॉकडाउन का निर्णय न लिया गया होता तो विश्व में सबसे खराब दशा हमारे देश की होती। उन्होंने कहा कि जब विकसित देशों के पास इंतजाम होने के बावजूद वहां की स्थिति खराब है, ऐसे में आपके द्वारा लिये गये निर्णय से देशवासियों को बहुत बड़ी मुसीबत से बचाया जा सका है। विशेषज्ञों की आधिकारिक रिपोर्ट में भी इस बात का खुलासा हुआ है लिहाजा आपके द्वारा लिये गये इस निर्णय से आज स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में दिखाई दे रही है। 3 मई तक राष्ट्रहित में दोबारा लॉकडाउन बढ़ाने पर भी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि निश्चित रूप से इसका भी समापन सफलता पूर्वक होगा और हम इस महामारी से उबरेंगे और देश की 130 करोड़ जनता आपको सिरमाथे स्वीकार करेगी वही जिलाधिकारी सी इंदुमंती, पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सी बी एन त्रिपाठी समेत तमाम 40 अधिकारियों और स्वयं सेवी संगठनों को लिखे पत्र में उन्होने लॉकडाउन प्रथम फेज में अच्छा कार्य करने के लिये उनकी सराहना की है और अपनी ओर से उन्हें बधाई और शुभकामनायें दी हैं। विनोद सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग में लगे डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स, वार्डबॉय और सफाई कर्मी जिस तरीके से बिना अपने जान की परवाह न किये लोगों के सेवाभाव में लगे हुये हैं,उनकी जितनी तारीफ की जाय उतनी कम है। वही मुसीबत के समय लोगों की मदद के लिये आगे आ रहे स्वयं सेवी संगठनों की भी विनोद सिंह ने सराहना करते हुये कहा कि इस समय गरीब और असहायों को मदद की जरूरत है । लोगों को आगे आकर ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिये उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने दूसरे फेज में 3 मई तक लॉक डाउन की घोषणा की है। ऐसे में ड्यूटी कर रहे लोगों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है।खुद को बचाने के साथ साथ आप पर लोगों को इस महामारी से बचाने की बड़ी जिम्मेदारी है। विनोद सिंह ने कहा अच्छी बात ये है सुल्तानपुर अभी भी कोरोना वायरस नामक इस महामारी से अछूता है और अगले कुछ दिन और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है । जिसके लिये वे और उनका कमला नेहरू मेमोरियल ट्रस्ट ड्यूटी में लगे अधिकारियों कर्मचारियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिये संकल्पबद्घ है।

Related posts

सरस्वती विद्या मंदिर, तिलौथू परिसर में बड़े धूमधाम के साथ राष्ट्रीय बालिका दिवस से मनाया गया

admin

अनुकंपा पर नौकरी के लिए डीएम ने की समीक्षा बैठक

ETV NEWS 24

कमला नेहरू संस्थान ने जिला प्रशासन को दिया 2000 बोतल सैनिटाइजर 50,000 मास्क भी देंगे

admin

Leave a Comment