ETV News 24
Other

रात के अंधेरे में पहुँची खाद्य सामाग्री,जरूरतमंदों ने हांथ ऊठा कर दिया दुवाएँ समाजसेवी पप्पू रिजवान ने रात के अंधेरे में भेजा तीन गांव में खाद्य सामाग्री इस्लामगंज,राम नगर बनकट,व छतौना में पहुँची राशन से भरी गाडियाँ

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – कोविड19: कोरोना वायरस महामारी के कारण देश मे लांक डाउन के चलते लोगों को तमाम तरह की किल्लतों का सामना करना पड़ रहा हैं । सरकार भी प्रयासरत हैं कि अवाम को परेशानियां न हो बावजूद बहुत सारी जरूरतें ऐसी हैं । जो पूरा नही किया जा सकता ऐसे मे जरूरतमंदों के कुछ ऐसे दोस्त बनें हैं ।की उन्हे इस बात का इल्म नही की पर्दें के पीछे से कौन उनकी फिक्र कर रहा हैं क्योंकि उन्हे रात के अधेरे मे अपने दरवाजे पर रखा राशन बैग मिल रहा हैं । लेकिन कौन मददगार हैं । ये नही जानते ।इस बात की जानकारी क्षेत्र के मानिंदों से ही हो रही हैं की समाजसेवी पप्पू रिजवान रात में अपने परिजनों के साथ आए और जरूरतमंदों के दरवाजे पर राशन बैग रख कुंडी खटखटाया और जबतक घर से कोई बाहर आए तबतक आगे बढ़ गए
ये मामला तीन गांव भदैया वि,ख,के इस्लामगंज जहा के फिरोज अहमद और शानू के साथ 42 परिवारों को बारह किलो की राशन किट दिया ।उसके बाद छतौना में तौसीफ उल्ला खान व नकऊ भाई के साथ 38 परिवारों के दरवाजे राशन किट रखवाई गई ।इसके बाद राम नगर बनकट मे मुजीब खान प्रधान,लक्ष्मीकांत बीडीसी,हसीब खान व नौशाद खान के साथ 50 परिवार के दरवाजे पर राशन किट रखने का काम किया गया जरूरतमंदों को राशन देने के सवाल पर समाजसेवी पप्पू रिजवान ने कहाकि जब दिन में लोगों के पास मदद करने की गरज से जाते हैं तो लगता हैं की जैसे मदद के नाम पर वाहवाही बटोरने जैसा हो । इसलिए मैने फैसला किया हैं । कि प्रतिदिन रात मे मै अपने भाई,भतीजे और बच्चों के साथ निकलकर जिस गांव में सामाग्री पहुंचाना हैं ।वहा के प्रधान ,बीडीसी इन सम्मानित लोगो को साथ लेकर चुपचाप जरूरतमंद के दरवाजे पर रखकर दरवाजा खटखटा कर आगे बढ़ जाए जिससे जरूरतमंदों की गैरत महफूज़ रहें और उनकी मदद भी हो जाये ये राशन वितरण को किया गया की माने तो राशन व जरूरत की चीजें पाने के बाद लोगों ने हांथ उठाकर मदद करनेवाले को दुवाएं दिया और कहाकि इस वख्त बहुत जरूरत थी जो किसी फरिश्ते ने आकर पूरी कर दिया ईश्वर उस फरिश्ते को हमेशा सुखी रखेगा ।

Related posts

मसौढ़ी में झुगी-झोपड़ीयों तथा दहिभता ग्राम में असहाय लोगों को खाने की सामग्री तथा हैंडवाश,साबुन सैनिटाइजर एवं मास्क सैकड़ो घरों में बांटा गया

admin

कोरोना वायरस के साथ पुलिस पर लगाय बदसलूकी का लगाया आरोप

admin

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी,के जीत पर केजरीवाल परिवार ने मनाया जश्न

admin

Leave a Comment