ETV News 24
Other

मसौढ़ी में झुगी-झोपड़ीयों तथा दहिभता ग्राम में असहाय लोगों को खाने की सामग्री तथा हैंडवाश,साबुन सैनिटाइजर एवं मास्क सैकड़ो घरों में बांटा गया

रिपोर्ट- नीरज कुमार

कोरोना वायरस महामारी के चलते सम्पूर्ण देश लॉक डाउन से गुजर रहा है,,इसके मध्यनजर लोगों के परेशानियों को देखकर कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता मृत्युंजय पेरियार के नेतृत्व में मसौढी के कोर्ट होल्ट के समीप रह रहे झुगी-झोपड़ीयों तथा दहिभता ग्राम में असहाय लोगों को खाने की सामग्री तथा हैंडवाश,साबुन सैनिटाइजर एवं मास्क सैकड़ो घरों में बांटा गया।पांडेय टॉप केक का भी आर्थिक सहयोग रहा।
पेरियार ने कहा कि पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र के जितने भी जनप्रतिनिधि सांसद,विधायक, मुखिया, जिला परिषद, वार्ड पार्षद, मुख्य पार्षद सभी लोग असहाय लोगों के घर तक जीने खाने की वस्तुओं की होम डिलीवरी करवायें।
राहत सामग्री वितरण करने में कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय पेरियार, राष्ट्रीय महासचिव विकास यादव,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मृत्युंजय पांडेय, राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र गुप्ता, प्रदेश युवा सचिव अबोध कुमार शेरा, डी आनंदा।

Related posts

1380 पीटी देसी शराब की खेप बरामद

admin

निजी स्कूल का पंखा चोरी

admin

ग्राम कचहरी के सचिवों के मानदेय पर बीडीओ ने रोक लगाई

admin

Leave a Comment