ETV News 24
Other

गारमेंट फैक्ट्री बनी सैनेटाइजर,व मास्क कारखाना

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुल्तानपुर – कोविड 19 कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए सरकार के द्वारा किए जा रहे इंतेजाम के बीच कुछ समाजसेवियों ने भी सहयोग में हांथ बढ़ाए हैं । उनमें से जिले प्रतिष्ठित बसपा नेता व वरिष्ठ समाजसेवी मो,रिजवान उर्फ पप्पू भाई ने भी मुश्किल दौर मे अपनी गारमेंट फैक्ट्री का काम बंद कर मास्क बनवाना शुरु कर दिया हैं । जो पहले चरण में ढेड़ लाख मास्क का निशुल्क वितरण किया जायेगा इसकी जिम्मेदारी अपने बडे पुत्र सैफ अली खान को देते हुए कहाकि जो भी मास्क तैयार हो उसकी क्वालिटी उच्च श्रेणी की हो पप्पू भाई ने बताया कि इस काम में पूर्व मंत्री विनोद सिंह का महत्वपूर्ण योगदान हैं ।उन्होने बताया की अभी पूर्व मंत्री जी से वार्ता के बाद मास्क के नि:शुल्क वितरण की संख्या और बढ़ाई जा सकती हैं ।सैनेटाइजर व मास्क का काम देख रहे सैफ अली खान ने बताया की जो लोग अपने क्षेत्रों में मास्क वितरित करवाना चाहते हैं हमें समान उपलब्ध करवा दे हम उन्हे नि:शुल्क तैयार करके देंगे श्री खान ने कहाकि हम जो मास्क तैयार कर रहे हैं । उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं । हमारे यहाँ तैयार मास्क को सैनेटाइज किया जा सकता हैं । हमने इसमे एक्सपर्ट कारीगरों को लगाया हैं । सेमी आटो मशीनों से तैयार किया जा रहा हैं । सैफ ने बताया की इस काम में दस कारीगर एक डिजाइनर के साथ ही मेरे घर के उजैफा खान,यूसुफ खान,अंजाल खान,जैदी खान,उमर,अदनानसूफियाना,कैफ,अल्मास,सज्जाद,अली खान सहित परिवार के सभी लोग लगे हुए हैं

Related posts

गरीबों की सेवा ही हमारा प्रमुख लक्ष्य : शंकर चौधरी पैक्स अध्यक्ष

admin

नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी कारवाई नही

admin

रोहतास के नारायण मेडिकल कॉलेज में बना है आइसोलेशन वार्ड सामान्य ओपीडी बंद

admin

Leave a Comment