ETV News 24
Other

अनुकंपा पर नौकरी के लिए डीएम ने की समीक्षा बैठक


सासाराम/बिहार
सासाराम के डीएम पंकज दीक्षित ने मंगलवार को डीडीसी के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में अनुकंपा के आधार पर लिए जाने वाले नौकरियों के लिए फाइल की समीक्षा की गई ।बैठक में डीडीसी के साथ आला अधिकारी मौजूद थे बताते चलें कि कई अनुकंपा पर आधारित नौकरी के लिए आवेदन लंबित है ।जिस कारण डीएम ने आदेश दिया है जल्द से जल्द कंप्लीट किया जाए नौकरी लेने के लिए आवेदन पर विचार किया जाए ताकि लोगों को जल्द से जल्द नौकरी मिल सके।

Related posts

बाल बिकास परियोजना का प्रधान सहायक बर्खास्त

admin

उम्र क़ैद या फांसी की सज़ा महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के  लिए उपयुक्त समाधान नहीं -मुज़म्मिल

ETV NEWS 24

लाक डाउन मे फँसे मजदूरो को बीडीसी ने पहुंचाया राशन सामग्री

admin

Leave a Comment