Otherराष्ट्रीय संभाते प्रतियोगिता में रामनगर के सात खिलाड़ियों का हुआ चयन by ETV NEWS 24October 31, 20190 शेयर0 राष्ट्रीय संभाते प्रतियोगिता में रामनगर के सात खिलाड़ियों का हुआ चयनबेतिया/बिहाररामनगर ऑल इंडिया संभाते प्रतियोगिता में बिहार का धूम मचाने को रामनगर प्रखंड के 7 खिलाड़ी निकल चुके है । ये वहां अन्य राज्यों के खिलाड़ियों का मुकाबला करेंगे। जहां से जीतकर ये चीन में साउथ एशियन सभाते प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकेंगे। इनका चयन तेरह जिलों के 200 खिलाड़ियों के बीच में से किया गया है। जो इस जिला और पूरे प्रखंड के लिए फख्र की बात है। इनमें से अन्य जिलों के केवल 17 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में अपनी जगह बना सके है। लेकिन सबसे अधिक रामनगर के बच्चें इसमें सफल रहें। चयनित खिलाड़ी 2 से 4 नवंबर तक नेशनल गेम में दाव आजमाएंगे। ये सभी राजस्थान के अजमेर शरीफ में अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने मैदान में उतरेंगे। जहां क्वालीफाई होंने वाले को चीन में आयोजित साउथ एशियन सभाते प्रतियोगिता में खेलने का गौरव हासिल होगा। बिहार टीम का कोच होंगे प० चंपारण जिले के कृष्णकांत तिवारी। वे मुजफ्फरपुर जिले से मुख्य तकनीकी पदाधिकारी के तौर पर रहेंगे। राज्य सभाते संघ के सचिव ई. राहुल श्रीवास्तव ने इस टीम घोषणा की। टीम के चयन कोषाध्यक्ष शिल्पी सोनम मनोरमा तिवारी मोहम्मद इस्लाम ऊर्फ गुड्डू, पंकज राज, सूरज गुप्ता, रितेश, गुड्डू कुमार, अरूण कुमार, अकाश कुमार एवं राहुल श्रीवास्तव के द्रारा टीम की घोषणा किया गया . खिलाडियों का नाम मो. अब्दुल फैज अंसारी, मो. आसीफ अनवर, विपुल कुमार, राधा कुमारी, सूर्यकांत, संदीप कुमार, अमित कुमार 30 अक्टूबर को अजमेर शरीफ जायेंगें| इनकी सूचना पाकर खिलाड़ियों के अभिभावकों में खुशी की लहर है। इसमें चयनित होने के लिए 13 जिलों के 200 खिलाड़ियों ने आकर भाग लिया। जिसमें केवल 17 को इस लायक पाया गया। लेकिन सबसे अधिक रामनगर के सभाते खिलाड़ियों ने सफलता पाई।