ETV News 24
Other

भूख से तड़प रहे मवेशी, मदद करने वालों को भी घर से निकलने की नहीं अनुमति

करगहर — लोगों की जान बचाने के लिए जहां पूरे देश को लॉक डाउन की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर अवारा घूम रहे जानवर व मवेशी अब भूख, प्यास से तड़प रहे हैं और खाने की तलाश में यहां से वहां भटक रहे हैं। यदि जल्द से जल्द इनके लिए प्रशासन की ओर से कोइ व्यवस्था नहीं की गई तो कई जानवर व मवेशी भूख से मर जाएंगे। लॉक डाउन के बाद कुछ ग्रामीणों ने शहर व बाजार के संड़क व गली मुहल्ले में घूम रहे जानवर व मवेशियों को खाने के लिए भूसा व चारा की व्यवस्था करते थे, लेकिन अब लोगों का कहना है टोटल लॉक डाउन के बाद घर से जाने की अनुमति किसी के लिए नहीं है।हाल यह है कि अभी लोगों की फसलें भी खड़ी हैं और जो लोग भूसा आदि से मदद करना भी चाह रहे हैं वह मजबूरन इनकी मदद नहीं कर पा रहे हैं।
पानी की भी नहीं व्यवस्था
मवेशियों को पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं हैं जिस बजह से इस भीषण गर्मी में वह पानी के लिए भी परेशान हैं। यदि प्रशासन जगह-जगह अवारा जानवरों व मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था कराए तो काफी हद तक इन्हें राहत दी जा सकती है।पहले तो बाजार खुलता था कोई ना कोई खाने के लिए दे देता था अब पुरे बाजार बंद हो जाने से यह नौबत उत्पन्न हो गई है।

Related posts

आगामी 10 से 15 फरवरी तक होने वाली ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम के निरीक्षण के दौरान DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने 05 फायर कर पांचो लक्ष्यों को भेदा

admin

रात के अंधेरे में पहुँची खाद्य सामाग्री,जरूरतमंदों ने हांथ ऊठा कर दिया दुवाएँ समाजसेवी पप्पू रिजवान ने रात के अंधेरे में भेजा तीन गांव में खाद्य सामाग्री इस्लामगंज,राम नगर बनकट,व छतौना में पहुँची राशन से भरी गाडियाँ

admin

बिहार में बिस्कोमॉन द्वारा सस्ते दर पर प्याज की बिक्री

ETV NEWS 24

Leave a Comment