ETV News 24
Other

आगामी 10 से 15 फरवरी तक होने वाली ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम के निरीक्षण के दौरान DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने 05 फायर कर पांचो लक्ष्यों को भेदा

सासाराम

रोहतास जिला में पुलिस महानिदेशक, (DGP) गुप्तेस्वर पांडेय पहुचे बीएमपी -02, डेहरी पहुँचकर आगामी 10 फरवरी से आयोजित होने वाली 20 वी अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग (AIPDM) प्रतियोगिता 2019 की तैयारियों का जायजा लिया । पुलिस महानिदेशक (DGP) गुप्तेश्वर पांडेय (Gupteshwar Pandey) बिहार सैन्य पुलिस -02 (BMP-02) पहुँचे । सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ हॉनर (Guard OF Honour)दिया गया। वही पुलिस अधीक्षक रोहतास सह समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस-02 सत्यवीर सिंह ने आये सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों का स्वागत किया । इस दौरान पुलिस महानिदेशक (DGP) गुप्तेश्वर पांडेय (Gupteshwar Pandey) ने 20 वी अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग (AIPDM) प्रतियोगिता 2019 तैयारियों की समीक्षा करते हुए कई निर्देश भी दिये । उन्होंने बीएमपी-02 डेहरी (BMP -2 Dehri), नये और पुराने फायरिंग शूटिंग रेंज (Firing Shooting Range) की निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान
सबसे बड़ी बात ये रही कि डीजीपी (DGP) गुप्तेश्वर पांडेय ने फायरिंग शूटिंग रेंज (Firing Shooting Range) का निरीक्षण करते हुए 300 मीटर फायरिंग रेंज से अत्याधुनिक हथियार इंसास राइफल से पांच फायर में से पांचों लक्ष्य को भेद दिया डीजीपी (DGP) गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि बिहार सैन्य पुलिस -02 डेहरी (BMP-2 ,Dehri) के प्रांगण में आगामी 10 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक 20 वी अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग (AIPDM) प्रतियोगिता 2019 आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के हर राज्य की पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के निशानेबाज टीम भाग लेंगी इस प्रतियोगिता में अभी तक 30 टीमों के भाग लेने की सूचना प्राप्त हुई है और भी अन्य टीमो के भाग लेने की संभावना है इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश की कई टीमें आ रही हैं

Related posts

भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फूले की जयंती मनी

admin

बेगूसराय में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आहूत बिहार बंद

admin

रकम नहीं देने पर मारपीट कर चालीस हजार रुपए छीने , निर्माणाधीन पुल को भी किया क्षतिग्रस्त, जेसीबी को जलाने का भी किया प्रयास, प्राथमिकी दर्ज

admin

Leave a Comment