ETV News 24
Other

मसौढ़ी के कस्बों में भी दिखने लगा सोशल डिस्टेसिंग का धेरा

मसौढ़ी कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से सोशल डिस्टेंस के जरिए लोगों का बचाने की पहल अब ग्रामीण कस्बों में भी देखने को मिल रही है। रविवार को धनरुआ के नदवां स्टेशन स्थित नई हवेली बजार में रविवार को सरपंच मुन्ना कुमार व पंच संतोष पासवान द्वारा विभिन्न फुटपाथी दुकानों के आगे चूना देकर सोशल डिस्टेंस का धेरा बनाया गया और सब्जी दुकानदारों व खरीदारी करने आने वाले लोगों को कोरोना महामारी की विस्तार से जानकारी दी गई और उन्हें बचाव संबंधी इसके विभिन्न उपायों को बताया गया।

Related posts

पिस्टल के दम पर अज्ञात अपराधियों ने छिनी मोबाइल, युवक घायल

admin

समस्तीपुर में तीसरी घटना में महिला की हत्या और दुष्कर्म की आशंका,खेरवाड़ा गांव के गेहू की खेत मे अर्ध नग्न अवस्था मे मिली शव

admin

युवा महोत्सव स्थगित, कलाकार मायूस

ETV NEWS 24

Leave a Comment