सासाराम /बिहार
युवा महोत्सव अचानक उसी दिन स्थगित होने से कलाकारों में मायूसी छा गई है। करीब एक दर्जन कलाकार गुरुवार को युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु मल्टीपरपस हॉल पहुंच गए थे ।जहां उन्हें महोत्सव स्थगित होने की खबर मिली। उनका कहना था कि स्थगित होने से समय और पैसा नष्ट हुआ। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। गुरुवार से शुरू होने वाले युवा महोत्सव जिला प्रशासन द्वारा स्थगित का आदेश जारी की गई।