ETV News 24
Other

समस्तीपुर में तीसरी घटना में महिला की हत्या और दुष्कर्म की आशंका,खेरवाड़ा गांव के गेहू की खेत मे अर्ध नग्न अवस्था मे मिली शव

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत दलसिंहसराय डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

समस्तीपुर में एक महिला की हत्या कर उसका शव फेंके जाने का मामला सामने आया है। ये सनसनीखेज वारदात दलसिंहसराय थाना इलाके के खेरवाड़ा गांव की है।

यहां एक गेहूं के खेत से महिला का अर्धनग्न हालत में शव बरामद किया गया है।

शव देखने के बाद ऐसा लगता है महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

मृतक की पहचान दलसिंहसराय नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 जायजपट्टी के रहने वाले उमेशी राम की पत्नी इंदु देवी के रूप में की गई है। परिजनों का कहना है कि मृतक इंदु देवी गुरुवार रात करीब 8 बजे शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक घर नही लौटी।

इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की पर उनका सुराग नहीं मिला।

शुक्रवार की सुबह महिला का शव खेरबन गांव के वार्ड संख्या 3 में एक गेहूं के खेत से बरामद किया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच शुरू की तो मृतक महिला का कपड़ा भटगामा गांव के नगर पंचायत द्वारा बनाया जा रहे अधरनिर्मित डंपिंग हाउस से बरामद किया गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा दिया है।

दलसिंहसराय डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।महिला के साथ दुष्कर्म हुआ या नही उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं।

Related posts

युवा दिवस के अवसर पर मनाया गया स्वामी विवेकानंद177 वा जयंती

admin

अपराधियों ने 35 वर्षीय युवक को गोली मार कर किया जख्मी

ETV NEWS 24

शॉर्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग

admin

Leave a Comment