ईश्वर ने सभी को दो चीजें दी है मन और बुद्धि डीजीपी
संवाददाता–मो०शमशाद आलम
करगहर/रोहतास/बिहार:-स्वर्गीय रामायण राय मुखिया जी का चौथी पुण्य तिथि उनके पैतृक गांव कुशही में मंगलवार को धुमधाम से मनाई गई। जिस कार्यक्रम में शामिल होकर मुखिया जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा को संबोधित करते हुए बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा की स्वर्गीय मुखिया जी को भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे व्यक्ति अपने कृत्यों से अमर हो जाते हैं। मरने के बाद भी वह लोगों के जेहन में ¨सदा रहते हैं।उन्होंने कहा की कौन कहता है की दुनिया सत्य है जबकि सतना नहीं है जबकि अपना साँस भी अपना नहीं है यही बात हमलोग भूल जाते है मुखिया जी हमलोगो के बीच में नहीं है हमे ये नहीं भूलना चाहिए उन्होंने कहा कि सभी जीवो में मनुष्य सर्वोपरि है । ईश्वर ने सभी को दो चीजें दी है मन और बुद्धि । जीवों में आहार, निद्रा ,भय ,मिथुन यह चीजें हैं । मृत्यु का भय सभी को समान है । मनुष्य और जानवर में सिर्फ विवेक का अंतर है ।
उन्होंने कहा कि आज के परिपेक्ष में यह सुनकर काफी दुख होता है की माता-पिता को अनाथालय में छोड़ा जा रहा है । ऐसी परिस्थिति में यहां आकर मुझे काफी खुशी हुई कि माता पिता द्वारा दिए गए संस्कार कभी व्यर्थ नहीं जाते । जिसका परिणाम मैं सामने देख रहा हूं । आपको तय करना है कि समाज में जहर फैला रहे हैं या खुशबू । यहां तो अपने दुख से कम पड़ोसी के सुख से ज्यादा दुखी लोग देखे जाते हैं ।उन्होंने कहा कि इस संसार में समाज में खुशबू फैलाने का कार्य करना चाहिए उन्होंने भगवान विष्णु के कथाओं का जिक्र किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी स्वर्गीय रामायण राय के द्वितीय पुत्र दिनेश कुमार तथा मुख्यमंत्री के आप्त सचिव दिनेश कुमार राय ने किया ।उन्होंने डीजीपी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ,पूर्व मंत्री भगवान सिंह , विधयक ललन पासवान एसपी सत्यवीर सिंह डीएसपी हिरदयकांत पूर्व अनुमंडलपदाधिकारी राजकुमार गुप्ता पूर्व विधायक श्याम बिहारी सिंह वरिष्ठ समाजसेवी विवेक पांडेय उर्फ़ सोनू पांडेय मुखिया अनिल राय अरबिंद कुमार राजू सिंह, निरंजन चौरसिया ,जगनारायण पासवान,जिला पार्षद उषा पटेल शकील अहमद बद्री भगत पप्पू पटेल ,सरोज सिंह, आदि हजारों के संख्या में लोग मौजूद थे।