साक्षरता महापरीक्षा को ले शिक्षा सेवकों- तालीमी मरकजों को दिया गया प्रशिक्षण
=======================
24 नवंबर को होने वाली है बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा।
प्रखंड की 1820 नवसाक्षर महिलायें बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में लेंगी भाग।
डिहरी /रोहतास/बिहार
मंगलवार को प्रखंड संसाधन केंद्र डेहरी में साक्षरता के मूल के०आर०पी० संजय कुमार ने अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत दिनांक 24 नवंबर 2019 को प्रखण्ड के सभी संकुल के चिन्हित विद्यालयों में आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा को कदाचार मुक्त कराने हेतु प्रखण्ड के सभी शिक्षा सेवकों और तालीमी मरकजों को प्रशिक्षण दिया।
वहीं इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने साक्षरता महापरीक्षा को लेकर सभी शिक्षा सेवकों को अपने पोषक क्षेत्र के 15 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक की नव साक्षर महिलाओं को जागरूक करते हुए महापरीक्षा में सम्मिलित कराने का निर्देश दिया। उन्हाेंने शिक्षा सेवकों से कहा कि वे शत प्रतिशत नव साक्षर महिलाओं को महापरीक्षा में परीक्षा दिलवाने का कार्य पूर्ण करें जिससे कि डिहरी प्रखण्ड साक्षरता के क्षेत्र में नई उपलब्धि को प्राप्त कर सके।
इस प्रशिक्षण में शिक्षा सेवक उमाशंकर प्रसाद, शिव शंकर राम, कौशल कुमार, सुनील कुमार, रमेश कुमार, धनंजय कुमार,आनंदी राम, पारसनाथ राम, विजय कुमार, मुजाहिद , इंसाफ हुसैन, रेहाना खातून, रजिया परवीन, सबीना खातून, कुमारी नीता, नीलू कुमारी, रीमा कुमारी, प्रमिला कुमारी, आशा देवी, सुनीता कुमारी, संगीता कुमारी, पुष्पा देवी,आरती देवी ने भाग लिया ।