ETV News 24
Other

विपुल चौरिटी ट्रस्ट के अध्यक्षता श्रीमती विद्या गौतम ने जरूरतमंदो आवश्यक सामाग्री दिया

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – कोविड 19 कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में हालात जिस तरह हुए हैं । उससे हमारा देश भी अछूता नही रहा हैं । बावजूद इसके देश ,प्रदेश की सरकारें व जिला प्रशासन ने बहुत सराहनीय कार्य किया हैं । जिसके कारण हालात काफी नियंत्रण में हैं । इस प्रयास को पूरी तरह सफलता दिलाने के लिए जन समर्थन बहुत आवश्यक हैं । उक्त बातें विपुल चैरिटी ट्रस्ट की अध्यक्षता श्रीमती विद्या गौतम ने जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरित करते हुए कही ।उन्होने कहाकि विपुल चैरिटी ट्रस्ट चाहता हैं की हर जरूरतमंद तक आवश्यक वस्तु पहुँचें जिससे उनलोगों को खाने,पीने की दिक्कत न हो जो दैनिक कार्य कर अपने परिवार का गुजारा करते थे । श्रीमती गौतम ने कहाकी बहुत से जरूरतमंद ऐसे भी हैं जो गैरतमंद हैं । चाहकर भी वो किसी से मदद नही मांग रहें हैं । ऐसे लोगों का चैरिटी ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा चिन्हित किया जा रहा हैं । और उनके यहा ट्रस्ट का एकमात्र कार्यकर्ता जाकर पहुचाने का काम कर रहा हैं । संयुक्त रूप से समाजसेवा में लगे शुभांगी हास्पिटल के संस्थापक डा0राजेश गौतम (सर्जन) ने कहाकि जरूरतमंदों की सिर्फ मदद ही नही करना हैं ।बल्कि मेरा मकसद उन्हे कोरोना वायरस की भयावह से जागरूक भी करना हैं । जिससे उन्हे ये समझ भी आये की समाज और उनके स्वयं के परिवार के प्रति कितनी जिम्मेदारी हैं । डा0 गौतम ने कहाकि सबसे आवश्यक लोगों का लोगों से दूरी बनाए रखने की हैं । जरूरतमंद को खाद्य सामाग्री देते वख्त भी डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी हैं । डाँ,राजेश गौतम नें बताया की आज विपुल चैरिटी ट्रस्ट और शुभांगी हास्पिटल ने संयुक्त रूप से प्रति परिवार को दस दिन के लिए आटा,चावल,दाल,तेल,नमक व मसाला शहर के घोसियाना,खैराबाद व सिटी नर्सिगहोम स्थित वितरित किया गया जरूरतमंदों तक खाद्य सामाग्री पहुँचाने में विपुल चैरिटी व शुभांगी हास्पिटल के कार्यकर्ताओं में डाo दिनेश,डाo राजेश गौतम (सर्जन) सुरेश बौद्ध,डाoराजकरन,डाo जयभीम,रमेश चंद्र गौतम,सुभाष गौतम,एसए पैथोलॉजी व सुरेश कुमार मौर्य आदि मौजूद रहें

Related posts

रोहतास में होगा कम्यूनिटी किचन का इंतजाम, लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त

admin

लॉक डाउन के बाद भी बाजारों में उमड़ रही भीड़

admin

पैक्स अध्यक्ष पर हुई गोलीबारी के मामले में प्राथमिकी दर्ज

admin

Leave a Comment