ETV News 24
Other

फर्जी तरीके से एक लाख किसानों का क्षतिपूर्ति आवेदन किया ऑनलाइन , पुलिस ने दो हैकरों को दबोचा । तिलौथूके हैकर नेसरकार की उड़ाईनींद

कृषि विभाग का खजाना हो जाताखाली…
कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार , जिले के तिलौथू लगाने का प्रयास किया गया है । हैरत में पड़े विभाग ने जांच निवासी शुभम कुमार ने खुद से एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया । कराई तो पता चला कि उक्त हैकर रोहतास जिले से संबंधित जिसके तहत बिना ओटीपी के राज्य के करीब डेढ़ लाख है । तत्परता दिखाते हुए विभाग ने इसकी सूचना जिला कृषि किसानों के डाटा को हैक कर क्षतिपूर्ति आवेदन को समिट कर पदाधिकारी को दी । जिला पुलिस व प्रशासन मामले को इतनी दिया । उक्त आवेदन को कृषि विभाग द्वारा स्वीकृत कर लिया गोपनीय तरीके से जांच कर रही थी कि इसकी भनक खुद गया । उक्त आवेदन के आधार पर विभाग के करोड़ों रुपए का पुलिस या कृषि विभाग के कनीय पदाधिकारी को भी नहीं लगी । वारा न्यारा हो सकता था । इसी बीच कृषि विभाग को किसी कृषि विभाग की माने तो उक्त हैकर द्वारा एक गिरोह संचालित माध्यम से जानकारी मिली कि विभाग की वेबसाइट को हैक किया जाता है । ऑनलाइन प्रोसेस डॉट कॉम के माध्यम से कर हैकर द्वारा खुद के सॉफ्टवेयर से संस्कार को ही चूना शुभम कुमार द्वारा हैकरों को प्रशिक्षित किया जाता है ।

Related posts

सैय्यद आबिद हुसैन की मेहनत एक बार फिर रंग लाई इण्डिया से गल्फ मे फसे भारत वासियों की मदद कराई

admin

भागलपुर शहर में कोचिंग संस्थान में छात्राओं का हुआ यौन शोषण

admin

सांसद प्रिंस राज ने समस्तीपुर को ग्रीन जोन में होने से सभी समस्तीपुर जिला वासियो को बधाई एवं धन्यवाद दिया

admin

Leave a Comment