ETV News 24
Other

सांसद प्रिंस राज ने समस्तीपुर को ग्रीन जोन में होने से सभी समस्तीपुर जिला वासियो को बधाई एवं धन्यवाद दिया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर लोकप्रिय सांसद माननीय श्री प्रिंस राज जी ने अपना एक विडियो को शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा कि देश में सभी जिलों को तीन ज़ोन में बांटा गया है उसी प्रकार बिहार में भी जिलों को तीन ज़ोन में बांटा गया है जिसमें रेड ज़ोन में 5,ओरेंज में 20 और ग्रीन जोन में 13 ज़िलों को रखा गया है जिसमें से सांसद जी का संसदीय क्षेत्र समस्तीपुर भी ग्रीन जोन में है इस पर उन्होंने सभी समस्तीपुर जिला वासियो को बधाई एवं धन्यवाद दिया कि जिस प्रकार सभी लोगों ने लोकडाउन के निर्देशों का सही ढंग से पालन किया जिसके कारण कोई भी कोरोना पोजिटिव केश समस्तीपुर में नहीं आया है।
सांसद महोदय जी ने स्थानीय जिला अधिकारी शशांक शुभंकर जी से फोन कर बात किए की ऐसा मालूम हुआ है कि कई प्राइवेट स्कूल द्वारा विधार्थियों के फीस मांगा जा रहा है जिसपर सांसद जी ने कहा कि जितने भी स्कूल है उन्हें फीस नहीं लेनी है जिसका गाइड लाइन DM साहब दें साथ ही जितने भी व्यापारी है उन्हें थोड़े से रीआयत दी जाए जिससे आम लोगों को जरूरी सुविधा उपलब्ध हो अंत में उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था में लोग कतई लापरवाह न हो सभी को अभी भी लोकडाउन का पालन करना है और सावधानी बरतनी है।
घर में रहें स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें ।

Related posts

दोपहिया वाहन चालको से 3500 रुपए जुर्माना वसूल

admin

पुलिस अधीक्षक डॉo इनामुल हक मेगनू के की क्राइम मीटिंग सभी पुलिस पदाधकरियों को दिया चुस्त दुरुस्त रहने के निर्देश।

admin

लॉकडाउन ड्यूटी पर तैनात रहने वाले जवानों के लिए केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा पानी, चाय एवं बिस्किट की व्यवस्था

admin

Leave a Comment