ETV News 24
Other

बराज पहुंच अधिकारियों ने किया मुख्य पथ को सील

इंदरपुरी/रोहतास

लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने को ले जिले के सभी प्रमुख मार्गों को सील करने संबंधी डीएम के निर्देश पर गुरूवार को इंद्रपुरी बराज पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ने रोहतास व औरंगाबाद की सीमा को सील कर दिया। थानाध्यक्ष को लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव, एएसपी संजय कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिले के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। इसी के तहत इंद्रपुरी बराज के मुख्य पथ को सील किया गया। उक्त पथ रोहतास व औरंगाबाद को जोड़ता है। लॉक डाउन में उक्त पथों से वाहनों के आवागमन की सूचना मिल रही थी। इंद्रपुरी बराज पथ को सील करने के बाद डेहरी से इंद्रपुरी तक वाहन चेकिंग व रोको टोको अभियान चलाया गया। जिसमें 40 बाइक व पांच चार पहिया वाहनों को जब्त कर उनसे जुर्माने वसूले गये। कई बाइक सवार युवकों को मुर्गा बनाया गया तो कई की पिटाई की गई। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस व प्रशासनिक विभाग से जुड़े कई कर्मी भी जांच की चपेट में आए। अधिकारियों से मिन्नतें भी की। किंतु पुलिस अधिकारी किसी को सुनने को तैयार नहीं थे। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि वाहनों के नंबर दर्ज किए जा रहे हैं। यदि लॉक डाउन में दुबारा ऐसे वाहन जब्त होते हैं, तो उनपर जुर्माने के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। एएसपी ने इंद्रपुरी थानाध्यक्ष निहोरा राम को निर्देश देते हुए कहा कि लॉक डाउन के अनुपालन कराने में किसी प्रकार की सुस्ती नहीं बरतनी चाहिए। वाहन जांच में नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, बीडीओ अरूण कुमार आदि थे।

Related posts

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा देश में लागू किए गए नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में शांतिपूर्ण विशाल रैली निकाली

admin

सामाजिक_क्रांति_के_जनक_हैं_गुरु_डॉ_एम_रहमान– मंगल पांडे

admin

बेरोजगारी यात्रा को सफल बनाने को लेकर राजद ने की बैठक

admin

Leave a Comment