ETV News 24
Other

स्पेशल युवा anti-corruption राम मनी तिवारी अध्यक्ष का कहना सरकारी योजनाओं में सेंध लगाने वाले भ्रष्ट विचारधारा को खत्म करना मेरा मकसद

उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी हेड( etv news 24 ) वागीश कुमार

लखनऊ – स्पेशल युवा एंटी करप्शन टीम के आध्यक्ष राम मनी तिवारी कहते हैं कि, इस वक़्त उत्तर प्रदेश के पूर्वञ्चल मे प्रमुख तौर पर काम करने वाली अग्रणी संस्था बन चुकी है, जिसके बाद सैकड़ो कि संख्या मे युवा जुड़े हुए हैं, जो सभी निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं, जिनका मकसद सरकार के काम को जनता तक सही रूप मे पहुचाना हैं, सरकारी योजनाओं मे सेंध लगाने वाले भ्रष्ट विचारधारा को खत्म करना मात्र है । आपको बताते चलें कि, उत्तर प्रदेश मे इस वक़्त कोरोना से स्थ्ति गंभीर बनीं हुई है, 6 अप्रैल सुबह 9 बजे तक कि रिपोर्ट के अनुसार अभी तक पोजेटिव 276 केस है। नोएडा में 58 , आगरा 44 , मेरठ में 33 , गाजियाबाद में 23 ,लखनऊ में 17 व सहारनपुर में 6 मामले सामने आए है। कुल 31 जनपद में संक्रमित मरीज मिले है, 3 व्यक्ति की मौत हुई है ।

Related posts

अग्निपीड़ित परिवार को बीच प्रशासन एवं समाजसेवी लोगों द्वारा राहत सामग्री का वितरण

admin

चेनारी सब्जी मंडी में लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का खुलेआम किया जा रहा है उल्लंघन

admin

विजय बुक सेंटर के द्वारा गरीब परिवार एवं वेवश – लाचार लोगों को खाद्य सामग्री एवं मास्क वितरण

admin

Leave a Comment