ETV News 24
Other

मसौढ़ी में मुख्य पार्षद ने 60 जरुरतमंदों तक पहुंचाई राहत सामग्री , हर संभव मदद का दिया आश्वासन

मसौढ़ी

कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से लॉक डाउन में गरीबों और असहायों एवं जरूरतमंदों तक शनिवार को नगर परिषद् की मुख्य पार्षद सुनीता सिन्हा के द्वारा वार्ड संख्या 10 और 11 में कुल 60 गरीबों के घर कच्चा राशन उपलब्‍ध कराया गया ! इसके पूर्व मुख्य पार्षद के द्वारा उक्त दोनों वार्डों के गरीब असहाय लोगों की सूचि तैयार की गई और उन्हें चिंहित कर राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई ! वार्ड संख्या 10 के कश्मीरगंज मोहल्ले में वार्ड पार्षद सगुफ्ता परवीन की मौजूदगी में जरुरतमंदों को राशन दिया गया ! इस बाबत मुख्य पार्षद सुनीता सिन्हा ने बताया कि लॉक डाउन के कारन दाने दाने को मोहताज हो चुके रोज कमाने वाले गरीब लोगों की हालत दयनीय हो चुकी है ! ऐसे में उन्हें राशन उपलब्ध कराना बेहद जरुरी है ! उन्होंने यह भी कहा कि विपदा की इस घडी में वो हमेशा गरीब असहाय लोगों के दुःख दर्द में साथ हैं ! उनकी हर जरूरतों को पूरा करने का प्रयास उनके द्वारा आगे भी जारी रहेगा ! मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद मो. एकराम हुसनैन , पालटन सिंह समेत नगर परिषद् के अन्य कर्मी मौजूद थे ! इधर दूसरी ओर धनरुआ में बाल संसद के 21 बच्चों के परिजनों को बिहार अम्बेडकर विद्यार्थी मंच के द्वारा शनिवार को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई ! मौके पर मंच के सदन मोहन मांझी , मुन्ना कुमार , प्रीति कुमारी , नंदलाल आदि मौजूद थे !

Related posts

अंगारघाट थाना द्वारा निर्दोश पर मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ 13 फरवरी 2020 को माले करेगा थाना का घेरा: फूलबाबू

admin

पंचायतों में बांटे गए सेनिटाइजर व मॉस्क

admin

पक्की सड़क से जुड़ेंगे गुनसेज सहित 15 गांव—- मंत्री जय कुमार सिंह

admin

Leave a Comment