ETV News 24
Other

अंगारघाट थाना द्वारा निर्दोश पर मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ 13 फरवरी 2020 को माले करेगा थाना का घेरा: फूलबाबू

समस्तीपुर/बिहार

समस्तीपुर में एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ 2 फरवरी को सत्याग्रह स्थल पर 2 :00 बजे दिन में सभा को सम्बोधित करेंगे माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य*
प्रखंड के विरनामा पुस्तकालय में भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं की विस्तारित बैठक की गई।
प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ गांव-गांव में अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
साथ ही, समस्तीपुर में सत्याग्रह स्थल पर 2 फरवरी 2020 को 2:00 बजे दिन में भाकपा-माले महासचिव कॉ० दीपंकर भट्टाचार्य की सभा में उजियारपुर से एक हजार लोगों की भागीदारी करने का निर्णय लिया गया। पार्टी के उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अंगारघाट थाना के द्वारा निर्दोश लोगों के विरूद्ध झूठा मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ 13 फरवरी 2020 को अंगारघाट थाना का घेराव करने का निर्णय लिया गया है।
माले के जिला स्थायी सदस्य फूलबाबू सिंह ने कहा कि जनविरोधी नीतीश सरकार द्वारा गरीबों के घर उजारने के नोटिस दिए जाने के खिलाफ एनआरसी, सीएए वापस लेने और एनपीआर पर रोक लगाने की मांग को लेकर 25 फरवरी 2020 को बिहार विधानसभा के घेराव में हजारों की संख्या में शामिल होने का आह्वान किया | बैठक को पंचायत समिति सदस्य फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, रामभरोश राय, प्रखंड कमेटी सदस्य रामप्रीत सहनी, मो० अलाउद्दीन, अमित कुमार राम, विपिन पासवान, दिलीप कुमार राय, घुरण सहनी, समीम मंसूरी के अलावे ललितेश्वर प्रसाद ललन, मो० उस्मान, मो० यासीन, कुन्दन कुमार, खुदन सहनी, उर्मिला देवी, विजय कुमार राम, हरिकांत गिरि, पंकज कुमार सहनी, वविता देवी ने संबोधित किया |

Related posts

राशन कार्डधारियों को अभी डीलरों द्वारा नही लिया गया बैंक खाता

admin

गया एयरपोर्ट पर रक्तदान शिविर का आयोजन

admin

मसौढ़ी प्रखंड के ग्राम तिनेरी में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 63 वीं पुण्यतिथि मनाया गया

ETV NEWS 24

Leave a Comment